सार
राजस्थान में नए सीएम के नाम की घोषणा भजनलाल शर्मा के नाम से होते ही लोग हैरान रह गए। क्योंकि ये नाम अधिकतर लोगों के लिए अंजान था। ऐसे में लोग उन्हें जानने के लिए इंटरनेट पर उनका नाम सर्च करने लगे।
जयपुर. जिस प्रकार मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने ऐसे चेहरे को सीएम बनाया जो जनता के लिए अंजान से नजर आए। उनका नाम सुनते ही जनता हैरान हो गई। क्योंकि उनका नाम सीएम की रेस में भी कहीं से कहीं तक शामिल नहीं था। ऐसे में यह भी तय माना जा रहा था कि राजस्थान से भी ऐसे ही नाम की घोषणा होगी। जैसे ही राजस्थान में सीएम के नाम पर भजनलाल शर्मा का नाम घोषित हुआ, इंटरनेट पर भजनलाल के नाम की सर्चिंग अचानक बढ़ गई। हर कोई यही जानना चाहता था कि आखिर ये कौन है जिन्हें भाजपा ने राजस्थान का नया सीएम बनाया है।
इंटरनेट पर नाम सर्च करते नजर आए लोग
राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री पद के लिए प्रेम चंद बैरवा और दीया कुमारी के नाम पर मोहर लगी है। जिनका शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को आयोजित होगा। राजस्थान में जैसे ही भजनलाल शर्मा का नाम घोषित हुआ लोग उनका नाम सुनकर हैरान रह गए। क्योंकि वे ऐसे पहले सीएम हैं। जो पहली बार विधायक का चुनाव लड़े और जीतकर सीधे सीएम बन गए। ऐसे में देशभर के लोग उन्हें जानने के लिए इंटरनेट पर उनका नाम सर्च करते नजर आए।
जानिये भजनलाल शर्मा से जुड़ी खास बातें
- राजस्थान में इस बार भारतीय जनता पार्टी ने अपना मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बनाया। जिनका नाम सुनकर हर कोई चौंक गया।
- भजनलाल को मुख्यमंत्री बनने के बाद लोगों को उनका चेहरा तक याद नहीं था।
- अधिकतर लोगों ने यह नाम पहली बार ही सुना। लोगों ने उन्हें इंटरनेट पर इतना सर्च किया कि वह शाम के बाद सर्चिंग लिस्ट में पहले नंबर पर रहे।
- केवल भारत ही नहीं बल्कि सिंगापुर और दुबई जैसे कई देशों में भी उनके बारे में इंटरनेट पर सर्च किया गया।
- आपको बता दे कि कल सुबह मुख्यमंत्री बनने के पहले भजनलाल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर केवल 7 हजार फॉलोअर्स थे, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद यह 24 घंटे के भीतर ही एक लाख से ज्यादा बढ़ गए।
- अब उनके इंस्टाग्राम पर 1.17 लाख फॉलोअर है। इसके साथ ही उनका अकाउंट भी वेरीफाइड हो चुका है।
- आपको बता दे कि मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया हैंडल्स को अपडेट करने के लिए पूरी टीम लगी होती है। जिसमें अपलोड होने वाले कंटेंट से लेकर वीडियो तक पर काम किया जाता है।