सार
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कल शपथ ली, पूरा परिवार खुश है, लेकिन आज ही उनके पिता की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
जयपुर. शुक्रवार को प्रदेश के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शपथ ली। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हुई जिसमें मुख्यमंत्री शपथ लेने के पहले अपनी पत्नी के साथ अपने माता और पिता के पैर धो रहे हैं। लेकिन आज मुख्यमंत्री के पिता आईसीयू में भर्ती हो चुके हैं। जिन्हें यूरिन से जुड़ी तकलीफ है।
पिता पहुंचे थे बेटे के शपथ ग्रहण समारोह में...
आपको बता दे कि भजनलाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा और उनकी पत्नी दोनों बेटे के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भी शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन देर रात ही उन्हें तकलीफ होना शुरू हुई। इसके बाद किशन स्वरूप को अस्पताल ले जाया गया। सीनियर डॉक्टर्स की टीम उनके इलाज में लगी हुई है। हालांकि डॉक्टर का कहना है कि कोई गंभीर स्थिति नहीं है। मुख्यमंत्री के पिता का सामान्य रूप से इलाज किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जाएगा।
भरतपुर में रहते हैं सीएम के माता-पिता
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री के पिता और उनकी माता भरतपुर की रहते थे। लेकिन जैसे ही भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया गया तो सीएमओ की सुरक्षा टीम उन्हें अपने साथ भरतपुर से जयपुर लेकर आ गई।राजस्थान में इससे पहले कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब किसी नेता की तबीयत बिगड़ी हो। बीते दिनों प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद पैर में कील लगने से चोटिल हुए थे। जिन्होंने पैरों में प्लास्टर बांधे ही कई कार्यक्रम अटेंड भी किए थे।