सार
सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी वाले मामले में सेंट्रल जेल अधीक्षक पर गाज गिरी है। डीजी ने गुरुवार को जेल अधीक्षक ओमप्रकाश को हटा दिया है।
जयपुर. जयपुर सेंट्रल जेल से सीएम भजनलाल शर्मा को गोली मारने की धमकी देने वालों की खैर नहीं है। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा गया है। इस मामले में रात को ही दो जेल प्रहरियों को सस्पेंड कर दिया गया था। गुरुवार को डीजी जेल भूपेन्द्र दक ने जयपुर सेंट्रल जेल के अधीक्षक ओमप्रकाश को हटा दिया है। वे कार्यवाहक अधीक्षक के तौर पर जेल में काम कर रहे थे। पिछले साल जुलाई में जेल अधीक्षक के रिटायर होने के बाद ओम प्रकाश को अतिरिक्त चार्ज दिया गया था।
यह है पूरा घटनाक्रम
दरअसल जयपुर सेंट्रल जेल में वर्तमान में करीब पंद्रह सौ से ज्यादा बंदी बंद हैं। यहीं पर बंद पोक्सो एक्ट के आरोपी मुन्ना उर्फ मुक्का ने सीएम को जेल से मारने की धमकी दे डाली। उसने जेल में मोबाइल मंगाया और उसके बाद सौ नंबर यानी पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर कहा कि मुख्यमंत्री को दो दिन में गोली मार दूंगा, बचा सको तो बचा लेना। फोन की लोकेशन जेल में मिली तो पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की टीमों ने जेल में धावा बोल दिया। बुधवार रात को मुक्का और उसके साथी को पकड़ लिया गया। पुलिस ने गुरुवार को दोनों को लालकोठी थाने में रिमांड पर लिया गया है।
इस मामले में बुधवार रात जेल प्रशासन ने हेड वार्डन अजय सिंह राठौड़ व वार्डन मनीष कुमार यादव को सस्पेंड कर दिया था। आज जेल अधीक्षक को भी हटा दिया गया है। सेंट्रल जेल के अधीक्षक का स्तर जिले के पुलिस अधीक्षक यानी एसपी स्तर का होता है।