सार
पूरे देशभर की मीडिया की नजर आज सचिन पायलट के अनशन पर लगी हुई हैं। क्योंकि वह अपनी ही कांग्रेस सरकार खासकर सीएम गहलोत के खिलाफ धरने पर बैठने की चेतावनी दे चुके हैं। उधर आम आदमी पार्टी ने कहा-पायलट के लिए हमारी पार्टी के दरवाजे हमेशा खुले हैं।
जयपुर. सचिन पायलट...यही दो शब्द राजस्थान में सबसे ज्यादा ट्रेंडिग में हैं आज। पायलेट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ सबसे बड़ा दांव खेला है और इस दावं पर अलग अलग तरीके से प्रतिक्रियांए आ रही है। पायलट को धरने प्रदर्शन और उपवास से ठी पहले एक बड़ी राष्ट्रीय पार्टी का साथ मिला है। पार्टी के बड़े नेता ने पायलट को मैसेज किया है कि वे उनके साथ हैं और पायलट के लिए उनकी पार्टी के दरवाजे हमेशा खुले हैं, वे कभी भी आ सकते हैं।
आखिर क्या सचिन पायलट के आंदोलन की मुख्य वजह...इस साथी ने सब बताया
दरअसल आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने आज सवेरे ट्वीट किया है और खुद को सचिन पायलट के साथ्ज्ञ बताया है। मिश्रा ने लिखा है कि राजस्थान में पांच लाख करोड़ का कर्जा है जनता पर। सीएम गहलोत और पूर्व सीएम राजे राजस्थान को लगातार लूट रहे हैं। इस गठबंधन को उजागर करने के लिए एक पढ़ा लिखा नौजवान विरोध प्रदर्शन कर रहा है तो जनता को उसका साथ देना चाहिए। हम उनके साथ हैं। जनता को भी उनके साथ आना चाहिए।
क्या सचिन को है आम आदमी पार्टी का सपोर्ट
उल्लेखनीय है कि विनय मिश्रा पहले भी सचिन पायलट को आम आदमी पार्टी में आने का न्यौता दे चुके हैं। मिश्रा कह चुके हैं कि अगर सचिन चाहें तो वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं । पार्टी में उनको वह ओहदा और सम्मान मिलेगा जिसके वो हकदार हैं। पार्टी उनके लिए बड़ी प्लानिंग कर सकती है। लेकिन अब कांग्रेस पार्टी में रहना उचित नहीं है। उधर इस ट्वीट पर सचिन पायलट ने तो किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन अन्य कई लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।