सार
राजस्थान के राजसमंद से डरावनी खबर है। जहां एक कोबरा सांप ने बच्ची को नींद में ऐसा काटा की उसकी मौत हो गई। सांप मासूम के गले में लिपटकर चेहरे पर फन फैलाकर बैठा था।
राजसमंद (राजस्थान). देर रात 1:00 बजे 8 साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया । परिवार उसे बचाने के लिए अस्पताल लेकर गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बच्ची की मां ने जब परिवार को बताया कि बेटी को कोबरा सांप ने डसा है तो पूरा परिवार दंग रह गया। देर रात ही स्नेक कैचर को बुलाया और पता चला नजदीक वाले कमरे में सांप छुपा हुआ बैठा था। घटना राजस्थान के राजसमंद जिले की है। देर रात ही कोबरा सांप को जंगल में छोड़ा गया है।
मां के साथ एक ही बेड पर सोई हुई थी बच्ची
राजसमंद जिले के ओडा ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित नारायणगंज गांव में रहने वाली अंशिता की जान चली गई । अंशिता अपने पिता रतनलाल और मां के साथ एक ही बेड पर सोई हुई थी। रात करीब 1:00 बजे जब बच्ची तेजी से रोने लगी तो मां की नींद खुल गई। मां ने देखा बच्ची के नजदीक काले रंग का बड़ा सांप बैठा हुआ है और उसने बच्ची के चेहरे पर दो से तीन बार काटा है।
कोबरा के खौफ से पूरे परिवार में मचा कोहराम
मां ने तुरंत पिता को जगाया और परिवार के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी गई । बच्ची अंशिता जब तक बेहोश हो चुकी थी। उसे नजदीक के निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। स्नेक कैचर ने बताया सांप कोबरा प्रजाति का था और बेहद जहरीला था । इसी कारण कुछ पल में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। मासूम बच्ची की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। देर रात 1:00 बजे 8 साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया । परिवार उसे बचाने के लिए अस्पताल लेकर गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
सांप पकड़ा गया...लेकिन बच्ची नहीं बची
बच्ची की मां ने जब परिवार को बताया कि बेटी को कोबरा सांप ने डसा है तो पूरा परिवार दंग रह गया। देर रात ही स्नेक कैचर को बुलाया और पता चला नजदीक वाले कमरे में सांप छुपा हुआ बैठा था। घटना राजस्थान के राजसमंद जिले की है। देर रात ही कोबरा सांप को जंगल में छोड़ा गया है।
चेहरे पर थे सांप के काटने के कट
राजसमंद जिले के ओडा ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित नारायणगंज गांव में रहने वाली अंशिता की जान चली गई । अंशिता अपने पिता रतनलाल और मां के साथ एक ही बेड पर सोई हुई थी। रात करीब 1:00 बजे जब बच्ची तेजी से रोने लगी तो मां की नींद खुल गई। मां ने देखा बच्ची के नजदीक काले रंग का बड़ा सांप बैठा हुआ है और उसने बच्ची के चेहरे पर दो से तीन बार काटा है।
मासूम एक बार भी होश में नहीं आई
मां ने तुरंत पिता को जगाया और परिवार के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी गई । बच्ची अंशिता जब तक बेहोश हो चुकी थी। उसे नजदीक के निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। स्नेक कैचर ने बताया सांप कोबरा प्रजाति का था और बेहद जहरीला था । इसी कारण कुछ पल में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। मासूम बच्ची की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।