सार

200 विधानसभा वाले राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा। प्रदेश वोटिंग के लिए 50 हजार सेंटर बनाए गए हं, जहां 5 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे। सभी सीटों पर नॉमिनेशन हो चुके हैं। सीटों पर कुल 2658 प्रत्याशी मैदान में है।

 

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 की सरगर्मियां पूरी तरह से तेज है। राजस्थान में लगातार प्रत्याशी अपने वोटर को साधने के लिए कई जतन कर रहे हैं कोई अपनी पार्टी के बड़े नेताओं को बुलाकर सभा कर रहा है तो कोई प्रत्याशी घर-घर जाकर जनता से अपना समर्थन मांग रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं इस बार राजस्थान में कितने मतदाता है जो अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

इस बार 5.29 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान

राजस्थान में इस बार 5.29 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वही आपको बता दे कि इस बार सबसे छोटी विधानसभा का रिकॉर्ड जयपुर के नाम है केवल इतना ही नहीं सबसे बड़ी विधानसभा भी राजधानी जयपुर में ही है। निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सबसे बड़ी विधानसभा राजधानी जयपुर की झोटवाड़ा विधानसभा ही है क्योंकि इस सीट पर 428067 वोट है जबकि सबसे छोटी विधानसभा जयपुर की किशनपोल विधानसभा है जहां केवल 192641 मतदाता है। हालांकि इस बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि झोटवाड़ा विधानसभा जयपुर के बाहरी इलाके में है जिसका विस्तार भी जयपुर के बाहर ही तरफ होता जा रहा है ऐसे में वहां लगातार मतदाताओं की संख्या बढ़ती जा रही है। जबकि किशनपोल विधानसभा जयपुर शहर के परकोटे में स्थित है ऐसे में वहां जो पुराने परिवार रहते आ रहे थे आज भी वहीं रह रहे हैं ऐसे में वहां मतदाताओं की संख्या में ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ा है।

राजस्थान में 1.42 लाख सर्विस वोटर

वहीं आपको बता दे कि इस बार राजस्थान में 1.42 लाख सर्विस वोटर है। प्रदेश की सभी 200 विधानसभाओं में से कुशलगढ़ में 3,धरियावद में 8, बागीडोरा में 12 और झाड़ोल विधानसभा में 13 मतदाता है। वही प्रदेश में इस बार 52139 मतदान केंद्र पर मतदान होना है। हालांकि पहली बार ऐसा देखने को मिलेगा कि राजस्थान में मतदान केंद्र पर कहीं-कहीं केवल महिलाएं ही ड्यूटी करती हुई नजर आएगी। इसके साथ ही विकलांग कर्मचारी भी ड्यूटी करेंगे।

200 सीटों पर 2600 से ज्यादा प्रत्याशी

राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर नॉमिनेशन हो चुके है।‌ 6 नवंबर नॉमिनेशन की आखिरी तारीख थी और शाम होते-होते सारी पिक्चर अब साफ हो चुकी है। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर कुल 2658 प्रत्याशी मैदान में है। इनमें कई सीटों पर तीन कोनिय मुकाबला है। 20 से ज्यादा सीट ऐसी , है जिसमें चौथा कैंडिडेट भी टक्कर दे रहा है। पूरे राजस्थान की स्थिति अब साफ हो चुकी है।