सार
राजस्थान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को अजमेर में सभा करने पहुंचे। इस दौरान अमित शाह ने लाल डायरी का जिक्र कर गहलोत पर जमकर निशाना साधा।
अजमेर। राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है और भाजपा के शीर्ष नेताओं का दौरान लगातार राजस्थान में हो रहा है। इस दौरान शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के अजमेर में जनसभा कर जनता को साधने की कोशिश की। अमित शाह ने फिर से सीएम गहलोत को लाल रंग का मुद्दा उठाकर घेरे लेकिन कुछ अलग अंदाज मेंं। मुद्दा लाल डायरी का था जिसके चार पन्ने सामने आए हैं।
गहलोत लाल रंग के नाम से ऐसे भागते हैं जैसे सांड
अमित शाह ने कहा कि अशोक गहलोत लाल रंग के नाम से ऐसे भागते हैं जैसे सांड भागता है। उसके बाद सभा में काफी देर तक तालियां गूंजती रही। दरअसल अमित शाह राजस्थान के अजमेर जिले में दो विधानसभा सीटों पर प्रचार करने और रोड शो के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को जमकर निशाना बनाया।
शाह ने कहा, ये रिसॉर्ट वाली सरकार है
मंच से उन्होंने कहा कि यह रिसोर्ट में रहने वाली सरकार है। सरकार बचाने के लिए बार-बार यह लोग रिसोर्ट में भाग जाते हैं। अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी की जीत को पक्का बताते हुए जनता से कहा कि एक दिवाली आप लोगों ने मना ली है, लेकिन अब 22 जनवरी को फिर से दिवाली मनानी है क्योंकि उस दिन राम मंदिर की स्थापना होने जा रही है।
5 साल में राजस्थान में दंगों पर दंगे होते रहे
अमित शाह ने कहा राजस्थान में लगातार दंगे होते रहे। 5 साल के दौरान डूंगरपुर , जोधपुर, जयपुर, उदयपुर समेत कई जिलों में दंगे हुए या कराए गए। महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा अंधेरे में है। पेपर लीक के मुद्दे को भी अमित शाह ने उठाया। उन्होंने कहा 1.40 करोड़ युवाओं का भविष्य राजस्थान में अंधकार में रहा है।यहां लगातार पेपर लीक हुए हैं। सरकार बस तमाशा देखते रही लेकिन 5 साल कुछ किया नहीं।
पढ़ें अपनी विधानसभा सीट पर खुद ही वोट नहीं डाल पाएंगे हनुमान बेनीवाल, जानें क्या है वजह
राजस्थान को एटीएम बना रखा बड़े नेताओं ने
अमित शाह ने पार्टी के बड़े नेताओं का नाम लिए बिना कहा कि बड़े नेताओं ने राजस्थान को एटीएम बना रखा है। जब भी उनको जरूरत होती है, दिल्ली से आते हैं अशोक गहलोत के यहां पर एटीएम कार्ड लगते हैं और पैसा ले जाते हैं। यह पहला मौका था जब अमित शाह ने अजमेर की उत्तर और दक्षिण सीटों पर चुनाव प्रचार और रोड शो किया। उनके स्वागत के लिए 15 द्वार बनाए गए थे और 12 कमेटियों को तैनात किया गया था। महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं ने रोड शो के दौरान पीएम मोदी के मुखौटे पहने थे।