सार

राजस्थान में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि ये 25 नवंबर तक के मेहमान हैं। उन्होंने कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए बड़ा बयान दिया।

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के प्रचार का गुरुवार को आखिरी दिन है। राजधानी जयपुर में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। गहलोत ने प्रेस वार्ता में राजस्थान के उदयपुर जिले में बीते साल हुए कन्हैयालाल हत्याकांड का भी जिक्र किया है। इसके बाद एक बार फिर राजस्थान की सियासत गर्म चुकी है।

भाजपा राजस्थान में सरकार गिराने में फेल होने पर गुस्सा 
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी सरकार गिराने में फेल हो गई तो उन्हें गुस्सा आ रहा है। बीजेपी वाले यहां केवल 25 नवंबर तक के मेहमान है। गहलोत ने कहा कि जब मैं प्रचार करने के लिए गुजरात गया तो वहां प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को कहा था कि मारवाड़ी की बात मत मानो राजस्थानी घूम रहा है, मैं कहां जाऊंगा।

मुझे बताओ कहां है लाल डायरी
गहलोत ने कहा कि राजस्थान में लाल डायरी का केवल षड्यंत्र रचा गया था। मुझे बताओ आखिर कहां है लाल डायरी। इस षड्यंत्र की जांच होनी चाहिए और साथ ही छत्तीसगढ़ सीएम के खिलाफ भी किस तरह से षड्यंत्र रचा गया। उनके खिलाफ बयान देने वाला भी अब बदल चुका है।

दिवंगत राजेश पायलट का नाम लेकर गुर्जर समाज को भड़काना चाहा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जब भाजपा के पास कुछ नहीं बचा तो वह दिवंगत राजेश पायलट को लेकर आ गई। कांग्रेस में अंदर क्या हुआ उस पर भी बयान दे रहे हैं। गुर्जर समाज को भड़काने के लिए राजेश पायलट का नाम भी लाया गया है। वह बीजेपी का ही राज था जब राजस्थान में आरक्षण आंदोलन के दौरान गुर्जर समाज के लोग मारे गए थे।

कन्हैया लाल की हत्या कराने वाले भाजपाई थे
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि उनके नेता यहां आकर बार-बार कन्हैया लाल हत्याकांड का जिक्र कर रहे हैं लेकिन वह भूल गए कि कन्हैयालाल को मारने वाला उन्हीं की पार्टी का कार्यकर्ता था। गहलोत ने इस हत्याकांड को भी भाजपा की साजिश बताया। 

पढ़ें Rajasthan Elections 2023 : अशोक गेहलोत की सभा में मोदी मोदी के नारे, सीएम भी घबराए