सार

25 नवंबर को राजस्थान में मतदान होगा। लेकिन बीकानेर पूर्व से विधायक प्रत्याशी भाजपा की सिद्धि कुमारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। यह टेंशन किसी ओर ने नहीं, बल्कि उनकी अपनी बुआ ने दी है।

बीकानेर (राजस्थान). हाल ही में राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन हुए। जिसमें बीकानेर पूर्व से विधायक प्रत्याशी भाजपा की सिद्धि कुमारी का नाम चर्चा में रहा।क्योंकि उनकी संपत्ति 5 साल में ही इतनी ज्यादा बढ़ी कि वह अरबों रुपए की हो गई। दरअसल राजमाता सुशीला कुमारी का निधन होने के बाद सिद्धि कुमारी ने उनकी संपत्ति को अपना बताते हुए एफिडेविट पेश किया था।

क्यों दूसरे की संपत्ति को सिद्धि कुमारी ने बताई अपनी

अब संपत्ति का यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब सिद्धि कुमारी की बुआ और राज परिवार की सदस्य राज्यश्री ने इस मामले में आपत्ति दर्ज करवाई है।निर्वाचन अधिकारी को शिकायत देकर राज्यश्री ने बताया है कि सिद्धि कुमारी ने अपनी जिन संपत्तियों का ब्यौरा दिया है उनमें कई संपत्तियां विवादित है इसके बावजूद भी सिद्धि कुमारी उन्हें अपना बता रही है।

अब फैसला चुनाव आयोग लेगा...

राज्यश्री ने हवाला दिया है कि संपत्तियों रिहायशी है लेकिन उनके वर्तमान में कमर्शियल उपयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही राज्यश्री ने परिवार की माउंट आबू और अन्य जगहों में स्थित संपत्ति में भी खुद का हिस्सा होना बताया है। हालांकि अब देखना होगा कि आखिरकार निर्वाचन विभाग इस पर क्या फैसला लेता है।