सार

भाजपा के नेता सतीश पूनिया ने बड़ी प्रतिज्ञा ले ली है। उन्होंने कहा है कि जब तक भाजपा की तीन राज्यों में जीत नहीं होती वह खाना नहीं खाएंगे।  

जयपुर। छत्तीसगढ़, एमपी, राजस्थान समेत पांच स्टेट में चुनाव हैं। कुछ राज्यों में पहला चरण हो चुका है। तीन बड़े स्टेट में भाजपा और कांग्रेस पार्टी अपनी जीत का दावा कर रही हैं। इस बीच राजस्थान में भाजपा के एक दिग्गज नेता ने प्रतिज्ञा ली है कि जब तक तीनों बड़े राज्यों में भाजपा बड़ी जीत के साथ वापसी नहीं करती है तब तक वे खाना नहीं खाएंगे। 

पूनिया और वसुंधरा के बीच रही है तनातनी
ये नेता और कोई नहीं बल्कि सतीश पूनिया हैं। ये जयपुर की आमेर विधानसभा सीट से खुद भी भाजपा के प्रत्याशी हैं। सतीश पूनिया और वसुंधरा राजे के बीच तनातनी की खबरें काफी चर्चा में भी रही हैं। फिलहाल पूनिया पूरी तरह से इलेक्शन की तैयारी में जुटे हुए हैं। 

पूनिया को दूसरी बार आमेर से टिकट
दरअसल पूनिया को पार्टी ने यहां से दूसरी बार टिकट दिया है। पहला चुनाव भी उन्होंने यहीं से जीता था। उनका कहना है कि उन्होनें अपने क्षेत्र में 350 पचास करोड़ रुपए से विकास कार्य कराए हैं, जनता उनको ही चुनेगी। वहीं पूनिया भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं एवं पार्टी ने संगठन में उनको और भी कई जिम्मेदारियां दे रखी हैं।

पढ़ें राजस्थान चुनाव 2023: भाजपा की गारंटी में भी कांग्रेस का नाम, क्या है खास

एक समय ही खाना खाने का प्रण
पूनिया ने कहा कि वे कुछ समय से शाम का खाना नहीं खा रहे हैं। स्वास्थ पर विपरित असर हो रहा है लेकिन ये उनकी प्रतिज्ञा है कि जब तक एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की सरकार नहीं बनती है तब तक वे शाम का खाना नहीं खाएंगे। वे एक समय ही भोजन करेंगे।

फूलों का हार भी नहीं पहनेंगे
दूसरी प्रतिज्ञा यह है कि जब कि तीनों राज्य भाजपा के नहीं होंगे तब तक वे फूलों का हार नहीं पहनेंगे। इन दिनों वे प्रचार में है और हर जगह पर नेताओं को फूल माला पहनाकर स्वागत किया जा रहा है। लेकिन वे इस स्वागत से हाथ जोड़कर ससम्मान अलग हो रहे हैं।