सार
राजस्थान में मतदान से चार दिन पहले कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। मेनोफोस्टो से पहले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी के पिता के बयान पर कहा-मैं ऐसा क्यों करूंगा, मैं पीएम के पिता को गाली क्यों दूंगा।
जयपुर. राजधानी जयपुर में आज कांग्रेस पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। तीन करोड़ लोगों के आए सुझावों के बाद दर्जन भर से ज्यादा नेताओं की टीम ने मिलकर इसे तैयार किया है। पिछले सप्ताह भारतीय जनता ने अस्सी पेज का मेनिफेस्टो जारी किया था और अब इसके जवाब में कांग्रेस पार्टी ने 85 पेज का मेनिफेस्टो जारी किया है। इसमें भर भर कर फ्री घोषणाएं की है। हांलाकि अभी प्रदेश कंाग्रेस कार्यालय में पार्टी का कार्यक्रम जारी है।
मैं पीएम के पिता को गाली क्यों दूंगा...
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सीएम मोदी ने और पार्टी के अन्य नेताओं ने ये मेनिफेस्टो जारी किया है। खरगे ने कहा कि हम अपनी घोषणा जारी करते हैं तो उसे पूरा करते हैं। हमारी 98 फीसदी तक घोषणा पूरी की गई है। उन्होनें कहा कि पीएम ने मेरे उपर आरोप लगाए कि मैने उनके पिता को गाली दी है.....। मैं ऐसा क्यों करूंगा, मैं पीएम के पिता को गाली क्यों दूंगा..... मैं किसी को भी गाली क्यों दूंगा। ये इन लोगों की चाल है और वे झूठ फैला रहे हैं। मैने या मेरी पार्टी की ओर से किसी ने भी गाली नहीं दी है।
पीएम ने नागौर में खरगे के लिए दिया था ये बयान....
पीएम मोदी ने दो दिन पहले नागौर जिले में अपनी एक जन सभा के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे को आड़े हाथों लिया था। उन्होनें कहा था कि खरगे ने मेरे पिता को गाली दी, जबकि उनका देहांत हुए ही चालीस साल हो गए। खरगे जी को ऐसा नहीं कहना चाहिए था। मोदी इस दौरान नागौर से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के लिए प्रचार करने आए थे। मिर्धा कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गई थी। वह कांग्रेस पार्टी से सांसद रह चुकी हैं।