सार
Rajasthan Election 2023 : 200 विधानसभा सीट वाले राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे। बीजेपी और कांग्रेस ने सत्ता के लिए पूरी ताकत झोंक दी। इसी बीच चुनाव आयोग ने इलेक्शन को लेकर और उम्मीदवारों के लिए गाइडलाइन जारी की है।
जयपुर. चुनाव आयोग ने राजस्थान के विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। 23 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। आज आचार संहिता लगने के साथ ही राजस्थान में चुनावी चर्चाएं तेज होने लगी है।
चुनाव की जरूरी बातें
- 30 अक्टूबर 2023 को चुनाव के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
- यानी चुनाव में किन नियमों की पालना की जानी है उसकी जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगी।
- 30 अक्टूबर से लेकर 6 नवंबर तक चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे।
- चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का नामांकन मिलने के बाद 7 नवंबर को स्क्रूटनी की जाएगी।
- स्क्रूटनी तय हो जाएगा कि कितने नामांकन सही तरीके से दाखिल किए गए हैं।
- 9 नवंबर तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकेंगे । इसके बाद नामांकन वापसी नहीं होगा।
- 23 नवंबर को राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा।
- वोटिंग के 10 दिन बाद यानि 3 दिसंबर से मत पत्रों की गिनती शुरू होगी। गिनती 2 दिन जारी रहेगी।
- 5 दिसंबर को यह तय हो जाएगा कि राजस्थान में नए साल में किसकी सरकार बनी है।
- चुनाव की तारीख ऐलान से चुनाव के परिणामों तक सरकारी कामों पर अस्थाई रोक लगी रहेगी।
चुनाव आयोग की गाइडलाइन
- क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले प्रत्याशियों को 3 बार लोकल स्तर पर न्यूजपेपर में क्रिमिनल बैकग्राउंड का ब्यौरा पब्लिश कराना होगा।
- हर राजनैतिक दल को चुनाव खत्म होने के 30 दिनों के भीतर चुनावी खर्चे का ब्यौरा डिजिटली चुनाव आयोग को देना होगा।
- चुनावी चंदे के लिए हर राजनैतिक दल को प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर से पहले चुनावी चंदे का ब्यौरा डिजिटली देना होगा।
- चुनावी चंदा बताने पर इनकम टैक्स की तरफ से छूट दी जाती है। यह प्रक्रिया टांसपैरेंसी को बढ़ावा देने के लिए शुरू की जा रही है।