सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान के दौरे पर पहुंचे। पीएम इस दौरान उदयपुर, राजसमंद के नाथद्वारा में कई विकास परियोजनाओं को उद्घाटन किया। पीएम मोदी सबसे पहले नाथद्वारा पहुंचे। श्रीनाथ के दर्शन से पहले पीएम का रोड़ शो निकला।

 

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर उदयपुर पहुंचे और उदयपुर से जब श्रीनाथ भगवान के दर्शन करने के लिए राजसमंद जिले के नाथद्वारा आए तो उनकी एक झलक पाने के लिए मंदिर प्रांगण में और बाहर हजारों की संख्या में लोग जुट गए। भगवान श्रीनाथ जी के दर्शन करने के बाद पीएम ने विशेष पूजा अर्चना की। इससे पहले श्रीनाथ मंदिर के सेवा करने वाले परिवार ने श्रीनाथ जी का विशेष दुपट्टा पीएम के सिर पर बाधा। वहां दर्शन कर मंदिर में आरती में शामिल हुए और उसके बाद सभा स्थल के लिए रवाना हो गए।

काले रंग की बुलेटप्रूफ गाड़ी में पीएम मोदी का काफिला उदयपुर से निकला

इस दौरान अपने काले रंग की बुलेटप्रूफ गाड़ी में जब समर्थकों और जनता के बीच से मोदी का काफिला गुजरा तो पूरा इलाका मोदी मोदी के नारों से गूंज गया। पीएम का स्वागत करने के लिए उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर सीएम गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे थे। उदयपुर उतरने के बाद विशेष विमान से मोदी राजसमंद गए। वहां पर आज दोपहर में उन्होनें रोड शो में हिस्सा लिया।

पीएम मोदी के स्वागत में जनता ने कर दी फूलों की बारिश

अपने प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए मंदिर और आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। पीएम पर गुलाब के फूलों की बारिश कर दी गई। मंदिर प्रांगण से निकलने के बाद वे नजदीक ही सभा स्थल पहुंचे जहां पर करीब एक लाख से भी ज्यादा लोगों को संबोधित करने का कार्यक्रम रहा। बीजेपी के इस कार्यक्रम में बीजेपी के बड़े नेता शामिल हुए हैं। इन नेताओं में पूर्व सीएम राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत अन्य बड़े नेता शामिल हैं।

वीडियो में देखिए राजस्थान की धरती पर पीएम मोदी का यूं हुआ भव्य स्वागत