सार
राजस्थान में गुरुवार को भाजपा के कई केंद्रीय मंत्रियों की जनसभा आयोजित हैं। इनमें जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हैं।
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव का मतदान होने के लिए अब करीब 9 दिन का समय बचा है। 25 नवंबर को राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। लेकिन इसके पहले ही भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने राजस्थान में डेरा डाल लिया है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर थे जिसके बाद गुरुवार से राजस्थान में लगातार भाजपा के केंद्रीय और शीर्ष नेताओं की मैराथन सभाएं होंगी।
स्मृति ईरानी की देवली और कुंभलगढ़ में जनसभा
राजस्थान में अमित शाह,जेपी नड्डा,आदित्यनाथ योगी, नितिन गडकरी,स्मृति ईरानी सहित कई केंद्रीय नेताओं की सभाएं होनी है। यदि बात की जाए राजधानी जयपुर की तो यहां तीन बड़े स्टार प्रचारक भाजपा के पक्ष में गुरुवार को प्रचार करेंगे। स्मृति ईरानी देवली और कुंभलगढ़ में जनसभा संबोधित करेंगी। पहले यहां अमित शाह आने वाले थे लेकिन और अचानक कार्यक्रम बदल गया।
दौसा दौरे पर जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी गुरुवार को राजस्थान आ रहे हैं जो दौसा जिले के महुआ में भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र की घोषणा करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे एक आम सभा को भी संबोधित करेंगे। इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर राजस्थान के श्रीगंगानगर और नितिन गडकरी जयपुर आ रहे हैं। गडकरी का जयपुर में रोड शो भी होना प्रस्तावित है।
पढ़ें राजस्थान में एक नेता को पार्टी से बाहर निकाला तो 100 कार्यकर्ता कभी चले गए बाहर
जयपुर में भी सभा करेंगी स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी आज राजधानी जयपुर आ रही है जो सिविल लाइंस विधानसभा में आम सभा को संबोधित करेंगी। साथ ही एक महिला सम्मेलन में भी हिस्सा लेगी। हालांकि वह अमित शाह की जगह अब दूसरे इलाके में दौरा कर रही है ऐसे में हो सकता है कि यह कार्यक्रम देरी से हो।
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी किसी भी रूप में कमजोर नजर नहीं आनी चाहती है। भले ही एकाएक जल्दबाजी में केंद्रीय नेताओं के यह दौरे हो रहे हों लेकिन उनकी तैयारी कई दिनों पहले ही कर ली गई थी।