सार

सवाई माधोपुर से कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार की कार और उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया गया। काले झंडे दिखाए, कार के शीशे तोड़ दिए। उनके प्राईवेट गार्ड्स ने उनकी जान बचाई। इस घटना के बाद बीजेपी प्रत्यासी किरोड़ी लाल मीणा थाने के बाहर धरने पर बैठ गए।

सवाई माधोपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता टिकट नहीं मिलने से बगावत पर उतार आए हैं। एक दूसरे पर जुबानी जंग छिड़ गई है। लेकिन सवाई माधोपुर में जो घटना सामने आई है वह हैरान करने वाली है। अब टिकट पर लगातार असंतोष के बाद कांग्रेस प्रत्याशी पर हमले का मामला सामने आया है। दानिश अबरार जो कि सवाई माधोपुर जिले से कांग्रेस प्रत्याशी हैं, उनकी कार पर पथराब किया गया और शीशे तोड़ दिए गए।

काले झंडे दिखाए, कार के शीशे तोड़ जैसे-तैसे बचाई जान

दरअसल, सवाई माधोपुर सीट से कांग्रेस से दानिश अबरार प्रत्याशी हैं तो उन्हें टक्कर देने के लिए बीजेपी ने भाजपा सांसद किरोडी लाल मीणा को उतारा है। लेकिन सोमवार को जब दानिश अपने पत्नी और बच्चों के साथ कहीं जा रहे थे तो उनकी कार पर जानलेवा हमला किया गया है। तीस से ज्यादा लोगों ने हमला कर दिया, काले झंडे दिखाए, कार के शीशे तोड़ दिए। उनके प्राईवेट गार्ड्स ने उनकी जान बचाई। इस घटना के बाद सवाई माधोपुर और दौसा जिले की चार थानों की पुलिस ने मिलकर स्कोर्पियो में सवार बदमाशों का पीछा किया। पांच बदमाशों को रात में दबोच लिया गया।

कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला...लेकिन धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा

वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद देर रात भाजपा विधायक प्रत्याशी किरोडी लाल मीणा थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि पुलिस ने उनके कार्यकर्ताओं को जबरन पकड़ा है, जबकि यह हमला खुद दानिश अबरार ने करवाया हैं। इस घटना के बाद फिलहाल माहौल टेंशन का बना हुआ है, पूरी रात पुलिस किरोड़ी लाल को समझाती रही, लेकिन वे नहीं माने और धरने पर डटे रहे। अभी तो दोनो पार्टियों ने पूरे टिकट तक नहीं दिए हैं, अभी से माहौल इस कदर जानलेवा होता जा रहा है।