सार
राजस्थान में बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में कई नेता बगावत करने लगे हैं। क्योंकि पार्टी ने उन्हें टिकट जो नहीं दिया है। इतना ही नहीं अब तो यह कार्यकर्ता और नेता एक-दूसरे पर हमला और पत्थरबाजी तक पर उतार आए हैं।
जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशियों की 2 लिस्ट जारी होने के बाद अब यहां पर चुनाव का समर लगभग बन सा चुका है। जिनको टिकट मिला है वह नेता लगातार अपने इलाकों में जनसंपर्क करने में लगे हुए हैं जबकि जिन सीटों पर टिकट मिलना बाकी है वहां के नेता लगातार दिल्ली और जयपुर के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन चुनाव नजदीक आने के साथ ही अब पार्टी के नेताओं में वाद-विवाद और झगड़ा जैसी स्थितियां भी पनपने लगी है। अब लोग एक दूसरे पर हमला करने से भी नहीं कतरा रहे। ऐसा ही मामला राजधानी जयपुर से सामने आया है।
पुलिस ऐसे नेता और कार्यकर्ताओं का लगा रही पता
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर करीब एक दर्जन बदमाशों ने लोहे के सरियों से हमला किया और उन पर पत्थरबाजी भी की। हालांकि घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। अब पुलिस बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा के मंडल अध्यक्ष रामानंद गुर्जर और उनके साथ अन्य समर्थक भारतीय जनता पार्टी के जनसंपर्क कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान बस्सी इलाके में पाटन बांध के पास यह पूरी घटना हुई। पहले तो बदमाशों ने गाड़ी रूकवाई और फिर उसके बाद हमला करना शुरू कर दिया। वही इस घटना में मंडल अध्यक्ष रामानंद गुर्जर और उनके साथी गेंदीलाल को चोट भी आई है।
शराब ठेका चलाने वाले लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर किया हमला
वहीं इस मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिन लोगों पर यह हमला हुआ है वह पार्टी के पदाधिकारी हैं जबकि हमला करने वाले लोग शराब के ठेकेदार। ऐसे ठेकेदारों का भाजपा पिछले लंबे समय से विरोध कर रही है। इसी के चलते शराब ठेका चलाने वाले लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। मारपीट में घायल लोगों का कहना है कि ऐसे अपराधियों को सरकार लगातार क्षय दे रही है जिससे कि उनके हौसले बुलंद हो गए।