सार
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र होते ही वह खौफनाक मंजर सामने आ जाता है। भाजपा की सभाओं में भी कन्हैयाल हत्याकांड का जिक्र होता है। शनिवार को उदयपुर में कन्हैयालाल के दोनों बेटों ने भी वोट डाला जिसके बाद उनकी फोटो वायरल हो गई है।
जयपुर। पूरे देश को उदयपुर में हुआ कन्हैयाला हत्याकांड याद ही होगा। दिन दहाड़े मांस काटने वाले चाकू से उदयपुर के भरे बाजार में घुसकर टेलर कन्हैयालाल की नृशंत हत्या कर दी गई थी। शनिवार को कन्हैयालाल के दोनों बेटे मतदान करने के लिए पहुंचे। दोनों ने मतदान केंद्र पर वोट देने आने की फोटो अब वायरल हो रही है।
कन्हैयालाल के बेटों की वोट देने की फोटो वायरल
शनिवार को कन्हैया लाल के दो बेटों के फोटो वायरल हो रहे हैं। दोनो भाई यश और तरुण शनिवार को उदयपुर में वोट देने पहुंचे थे। घर से निकलने से पहले दोनों ने तिलक भी लगाया। उनमें से एक को सरकार ने नौकरी भी दे दी है और उसने ज्वाइन भी कर लिया है। सरकार ने मुआवजा भी दिया है। दोनों भाइयों का कहना है कि पिता के नाम पर राजनीति नहीं की जाए बल्कि दोषियों को सजा दिलवाइ जाए तो पिता की आत्मा को शांति मिलेगी।
आऱोपियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने के हो रहे प्रयास
कपड़े सिलवाने के नाम पर दो मुस्लिम युवक दुकान के अंदर आ गए और उनका गला काट डाला गया। उसके बाद उसी चाकू के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया और इस वीडियो को करोड़ों बार देखा गया। देश भर की जांच एजेंसियां छानबीन में जुट गई और उसके बाद हत्यारों को गिरफ्तार करने के बाद फांसी तक पहुंचाने के प्रयास शुरू कर दिए गए।
पढ़ें राजस्थान चुनाव 2023: कई पोलिंग बूथों पर हंगामा, कार्यकर्ताओं को वोट तक नहीं डालने दिया
चुनावी भाषणों में भी कन्हैयालाल का जिक्र
कन्हैयाल लाल को तालिबानी तरीके से मारे जाने के बाद भाजपा ने इसे मुद्दा बनाया और इसी के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने की कोशिश की जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सीएम योगी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सभी ने कन्हैयालाल मर्डर केस पर चुनावी भाषण दिए हैं।