सार
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत को उनके पिता अशोक गहलोत के सीएम पद से हटते ही बड़ा झटका लगा है। जिस स्टेडियम का लाइट बिल लाखों रुपए होने के बावजूद अभी तक नहीं कटा था, वह सीएम पद हटते ही काट दिया गया है।
जयपुर. कहते हैं इंसान का वक्त तब तक ही रहता है। जब तक की वह कुर्सी पर होता है। ऐसा ही कुछ राजस्थान में नजर आ रहा है। यहां अशोक गहलोत सीएम थे तब तक ठीक था, लेकिन जैसे ही वे सीएम पद से हटे, जोधपुर में स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की बिजली काट दी। दरअसल अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और बरखतुल्ला खां स्टेडियम भी उनके अंडर में आता है।
महज विधायक रह गए अशोक गहलोत
सरकार बदल गई और राज बदलते ही काज भी बदल गए। कल तक जो सीएम थे अब वे सिर्फ एक विधायक हैं। हम बात कर रहे हैं पूर्व सीएम अशोक गहलोत की। गहलोत का राज गया और बीजेपी का राज आ गया। बीजेपी का राज आते ही जो सबसे पहले प्रहार हुआ है वह जूनियर गहलोत पर हुआ है। जूनियर गहलोत यानी वैभव गहलोत फिलहाल राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। उनके अंडर में राजस्थान का पूरा क्रिकेट आता है। जल्द ही आईपीलए शुरू होने वाले है। उसके कुछ मैच राजस्थान के दो इंटरनेशन मैदानों में भी होने हैं।
जोधपुर स्थित स्टेडियम की काटी लाइट
दरअसल जोधपुर में स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बरखतुल्ला खां स्टेडियम की बिजली सप्लाई काट दी गई है। बताया जा रहा है कि कई महीनों से बिजली का बिल लगातार ड्यू है और यह इतना ड्यू हो गया है कि यह राशि करीब एक करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। इस राशि का भुगतान नहीं किया गया। वैभव गहलोत को इस बारे में कई बार बिजली विभाग से लैटर भी गए लेकिन फिर भी बिल बकाया ही चलता रहा। उनके पिता सीएम थे।
सरकार बदलते ही काट दिया कनेक्शन
बताया जा रहा है कि 13 दिसम्बर को ही यह कनेक्शन काटे गए हैं। बिजली और ट्यूबवैल दोनो के बिल बकाया चल रहे हैं। कुछ समय पहले जोधपुर विकास प्राधिकरण ओर आरसीए का एमओयू हुआ था। उसके बाद जेडीए ने यहां कुछ काम कराए थे। जब से बिल बिकाया रहा तब से दोनो पक्ष एक दूसरे पर टालते रहे, नतीजा अब कनेक्शन काट दिए गए।