Rajasthan News : भजनलाल सरकार ने राजस्थान के 1,344 गांव की तस्वीर बदल दी। 3,255.84 करोड़ रुपये से 6,783 मिसिंग लिंक सड़कें बना दीं। अब गांव से शहर का सीधा संपर्क हो गया है। इस पहल से यातायात ही नहीं, शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के अवसर भी बढ़ेंगे।
Rajasthan Government News : राजस्थान में बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में भाजपा सरकार ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। राज्य में 6,783 मिसिंग लिंक सड़कों का निर्माण कर लाखों ग्रामीणों को राहत पहुंचाई गई है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर सरकार ने 3,255.84 करोड़ रुपये का भारी निवेश किया है, जिससे 1,344 गांवों को सीधा सड़क नेटवर्क से जोड़ दिया गया है।
क्या हैं मिसिंग लिंक सड़कें
भाजपा सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, ये मिसिंग लिंक सड़कें उन क्षेत्रों में बनाई गई हैं, जहां पहले सड़क संपर्क नहीं था या आवागमन बेहद कठिन था। यानि यह सड़कें पूर्ण रूप से खत्म हो चुकी थीं। सिर्फ कागजी तौर पर जिंदा थीं। लेकिन अब इन सड़कों के निर्माण से न सिर्फ ग्रामीणों को बेहतर यातायात सुविधा मिली है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के अवसर भी बढ़े हैं।
सरकार की पहल से हर ग्रामीण को मिला लाभ
केंद्रीय नेतृत्व और राज्य सरकार की समन्वित नीति के तहत इन विकास कार्यों को गति दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान भाजपा प्रभारी एवं स्थानीय नेतृत्व के सहयोग से राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में भी सड़कें पहुंचाई गई हैं। इसका सीधा लाभ गांवों में रहने वाले लोगों को मिला है, जिनके लिए पहले स्कूल, अस्पताल और बाजार तक पहुंचना एक चुनौती था।
‘जन-जन को जोड़ने और गांव को बढ़ाने का मिशन’
भाजपा का दावा है कि यह सड़क नेटवर्क सिर्फ भौगोलिक जुड़ाव नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक विकास की नींव है। सरकार ने इसे 'जन-जन को जोड़ने और गांव को आगे बढ़ाने' का मिशन बताया है। इस अभियान को मुख्यमंत्री और वरिष्ठ मंत्रियों ने प्राथमिकता दी है।
राजस्थान सरकार ने जनता से किया एक वादा
इसके साथ ही, भाजपा ने राजस्थान के लोगों से वादा किया है कि यदि उन्हें दोबारा सेवा का अवसर मिला, तो राज्य के शेष बचे गांवों को भी पक्की सड़कों से जोड़ने का कार्य तेज़ी से किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर सरकार की हो रही सराहना
जनता के बीच सोशल मीडिया और ग्राउंड स्तर पर इस कार्य की सराहना की जा रही है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग इस बदलाव को अपने जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ मान रहे हैं।
