सार
राजस्थान की जनता के लिए निराश कर देने वाली खबर आई है। बीजेपी ने चुनाव में वादा किया था कि 450 रुपए में सिलेंडर दिए जाएंगे। लेकिन अब यह वादा पूरा नहीं होने वाला है। क्योंकि केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर लाल ने ऐसा कहा है।
जयपुर. राजस्थान में सरकार बनने के बाद आज तमाम विधायक पहली बार विधानसभा में बैठना शुरू हो चुके हैं। चुनावी सीजन में इन नेताओं ने कई वादे किए थे। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के समय राजस्थान में गरीब परिवारों को 450 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा की थी। लेकिन यह घोषणा अब पूरी नहीं होगी क्योंकि केंद्र सरकार ने ही इसके लिए मना कर दिया है।
केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में बताई यह बात
समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जावेद अली के सवाल पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर लाल ने जवाब देते हुए कहा है कि ऐसी कोई योजना नहीं है। दरअसल सांसद जावेद अली ने सवाल पूछा था कि क्या राजस्थान में 450 रुपए में गैस सिलेंडर की घोषणा की है। क्या सरकार 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की योजना पर काम कर रही है।
गहलोत ने 500 रुपए में देने का किया था ऐलान
सांसद का जवाब देते हुए सेंट्रल मिनिस्टर रामेश्वर लाल ने कहा कि भारत सरकार ने राजस्थान में इस तरह की कोई घोषणा नहीं की है। साथ ही ऐसी कोई योजना नहीं है। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उज्ज्वला परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर देना शुरू किया था। उसे दौरान राज्य सरकार ही सब्सिडी का पैसा वहन करती थी लेकिन अब बीजेपी की सरकार है। ऐसे में यदि योजना शुरू होती है तो राज्य सरकार को ही पैसा देना होगा। केंद्र सरकार इसमें कोई भी मदद नहीं करेगी।
धरा रह गया चुनावी वादा
हालांकि आपको बता दे कि कोई भी पार्टी सत्ता में आने से पहले चुनावी घोषणा में कई वादे करती है। सत्ता में आने के बाद बजट में सरकार वह घोषणा करती है और उस पर काम शुरू होता है। ऐसे में अब देखना होगा कि आखिरकार राजस्थान में सरकार पहले बजट में गैस सिलेंडर सस्ते करते हैं या नहीं।