Rajasthan News : राजस्थान सरकार के कई विभागों की वेबसाइट्स हैक हो गई हैं, जिनमें पाकिस्तानी साइबर फोर्स का नाम दिख रहा है और धमकी भरे पोस्टर लगाए गए हैं। पहलगाम हमले के बाद यह घटना चिंताजनक है और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं।
जयपुर. Rajasthan News : हाल ही में पहलगाम हमला हुआ। इस हमले के बाद से लगातार दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है। इसी बीच राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रही है। राजस्थान में स्वायत्त शासन विभाग,डीएलबी, जयपुर विकास प्राधिकरण और शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट्स हैकर्स ने हैक कर ली। अब इनमें पाकिस्तानी साइबरफ़ोर्स का नाम दिखाया जा रहा है। साथ ही धमकियों लगा एक पोस्टर दिख रहा है। बरहाल सुरक्षा एजेंसीज पूरे मामले की जांच कर रही है।
दरअसल सबसे पहले सोमवार रात
को हैकर्स के द्वारा स्वायत शासन विभाग, डीएलबी और जयपुर विकास प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट्स को हैक किया गया। रात को जब कुछ यूजर ने वेबसाइट खोली तो उन्हें इस बात का पता चला। हालांकि कुछ समय बाद इन पर कंट्रोल करके ठीक कर दिया गया। लेकिन आज सुबह शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट को ही हैक कर लिया गया।
वेबसाइट देखते ही मच गया हड़कंप
सुबह जब कुछ यूजर ने वेबसाइट को खोलकर देखा तो उन्हें इस बारे में पता चला। इसके बाद पूरे प्रदेश में यह बात फैल गई। अब कहीं भी वेबसाइट ओपन नहीं हो रही है। हालांकि टेक्निकल टीम इसे ठीक करने में लगी हुई है। वहीं सुरक्षा एजेंसियां पता लग रही है कि आखिर कहां से इन वेबसाइट्स को हैक किया गया था।
साइट पर लिखा-पाकिस्तानी साइबर फोर्स
हैक हुई वेबसाइट पर जो पोस्टर दिख रहा है उसमें ऊपर लिखा हुआ है पाकिस्तानी साइबर फोर्स, साथ ही बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है कि पहलगाम कोई हमला नहीं था बल्कि यह तो एक आंतरिक ड्यूटी थी। साथ ही इस पोस्ट में पहलगाम हमले की एक फोटो भी लगी है। साथ ही यह भी लिखा हुआ है कि अबकी बार बार हमला गोलियों से नहीं बल्कि डिजिटल तरीके से होगा।
पहलगाम हमले के बाद डिजिटल अटैक
संभावना यह भी जताई जा रही है कि पाकिस्तान में बैठे हैकर्स के द्वारा राजस्थान सरकार की वेबसाइट्स को हैक किया गया हो। लेकिन पूरी जांच होने के बाद ही इसकी सत्यता का पता चल पाएगा। लेकिन पहलगाम हमले के बाद इस तरह का डिजिटल अटैक होने चलते सरकारी महकमों में हड़कंप है। डर यह भी है कि हैकर्स ने कहीं वेबसाइट्स से डेटा चोरी तो नहीं किया....
