Rajasthan IPS Transferred : राजस्थान सरकार ने राज्य की पुलिस में बड़ा फेरबदल कर राज्य के 34 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया, जिसमें IPS सचिन मित्तल को जयपुर का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। संजय कुमार अग्रवाल को लॉ एंड ऑर्डर का डीजी बनाया है
Rajasthan Police : राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बुधवार को बड़ा प्राशसनिक फेरबदल करते हुए राज्य के 34 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। ग्रह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए इस आदेश में जयपुर पुलिस कमिश्नर, समेत कई डीजी, एडीजी और एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। वहीं आईपीएल सचिन मित्तल को जयपुर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।
IPS बीजू जॉर्ज जोसेफ की जगह सचिन मित्तल
राज्य सरकार ने राजस्थान पुलिस में बड़ा बद लाव करते हुए सीनियर आईपीएस बीजू जॉर्ज जोसेफ की जगह सचिन मित्तल को जयपुर का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है। वहीं संजय कुमार अग्रवाल को लॉ एंड ऑर्डर का डीजी और गोविंद गुप्ता को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का डीजी बनाया गया है। वहीं राज्य के 5 IPS अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी के साथ साथ अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है, ताकि पुलिस महकमे का कामकाज और सुचारू रूप से चल सके।
