सार

राजस्थान में गर्मी कहर बरपा रही है। कई शहरों में तापमान 48 डिग्री पार जा चुका है। हीट स्ट्रोक से अब तक 50 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इन्हीं मौतों पर हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को तगड़ा झटका देते हुए मौतों पर मुआवजे का सवाल किया है।

जयपुर. राजस्थान में तेज गर्मी का सितम जारी है। हालांकि पिछले सात-आठ दोनों की बजाय तापमान में आज मामूली गिरावट है लेकिन फिर भी तापमान 45 से 47 डिग्री के बीच बना हुआ है। वहीं इस जानलेवा गर्मी से अब तक करीब 59 मौत हो चुकी है। वही सैकड़ो लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है। आज राजस्थान में पूरे दिन इसी तरह की गर्मी रहने वाली है।

जयपुर और भरतपुर में चलेगी तगड़ी हवाएं...

कल से राजस्थान में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। जयपुर और भरतपुर संभाग के कई इलाकों में कल 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने के साथ ही कई इलाकों में बारिश होने की संभावना बताई जा रही है।

फलोदी और बाड़मेर सबसे ज्यादा गर्म

दरअसल, प्रदेश के मौसम में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने जा रहा है। इसका असर सबसे पहले जयपुर और भरतपुर संभाग में देखने को मिलेगा। फिर 1 जून को प्रदेश के ज्यादातर इलाके इससे प्रभावित होंगे। राजस्थान में यदि बात की जाए सबसे ज्यादा तापमान की तो जोधपुर में फलोदी और बाड़मेर आज भी सबसे ज्यादा गर्म है। यहां पर तापमान 47 डिग्री के आसपास बना हुआ है।

राजस्थान के इन शहरों में बनी है ठंडक

वहीं पूरे राजस्थान में माउंट आबू और उदयपुर ऐसे केवल दो शहर है जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है। अभी माउंट आबू में तापमान 33 से 34 डिग्री के करीब और उदयपुर में 39 से 41 डिग्री के बीच है।

हाई कोर्ट ने सरकार से पूछा यह सवाल

वहीं अब इस गर्मी को लेकर राजस्थान हाई कोर्ट ने भी केंद्र सरकार और राज्य सरकार को निर्देशित किया है कि गर्मी से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को मुआवजे की व्यवस्था की जाए। वहीं दूसरी तरफ सरकार अभी तक मौत के आंकड़ों को छुपाती हुई नजर आ रही है। प्रदेश में अब तक 59 मौत हो चुकी है लेकिन सरकार का कहना है कि अभी तक गर्मी से एक भी मौत नहीं हुई।