सार

राजस्थान के करौली जिले में कैलादेवी माता के दर्शन के बाद लौट रहे युवक और उसकी पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मृतक युवक की मां शामिल है। जानें क्या है वजह?

करौली। राजस्थान के करौली जिले में 2 दिन पहले कैलादेवी माता के दर्शन करके वापस लौट रहे पति और पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब इस मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इसमें पुलिस ने मृत युवक की मां सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे अभी पुलिस पूछताछ कर रही है।

पुलिस टीम ने खंगाले 250 से ज्यादा CCTV कैमरे

करौली के एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि विकास और दीक्षा की गोली मारकर हत्या की गई। घटना के बाद अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। टीम ने राजस्थान और उत्तर प्रदेश के करीब ढाई सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमराें की फुटेज चेक की। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले में मृत युवक विकास की मां ललिता, मामा रामबरन और मामा के यहां काम करने वाले युवक चमन को गिरफ्तार किया है।

मां ने बेटे-बहू के हत्या की बताई ये वजह

पुलिस की अब तक की इन्वेस्टीगेशन में सामने आया है कि विकास और दीक्षा की शादी को करीब 8 महीने हुए थे, लेकिन उन दोनों के गांव में ही दूसरे लोगों के साथ अवैध संबंध चल रहे थे। विकास की मां ललिता को इस बात का पता चल चुका था। विकास की एक चचेरी बहन भी किसी के साथ भाग गई थी। इसलिए विकास की मां ललिता को अपने बेटे और बहू की बदनामी का डर था।

मां ने मामा और नौकर के साथ मिलकर महीने भर पहले रची थी साजिश

इसलिए उसने अपने भाई रामबरन और उसके यहां काम करने वाले चमन के साथ प्लानिंग की। दीक्षा और विकास का कैलादेवी आने का कार्यक्रम पिछले लंबे समय से तय था। ऐसे में विकास की मां सहित तीनों आरोपियों ने करीब एक महीने तक मिलकर प्लानिंग की और इसके बाद राजस्थान में उनकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद सब मौके से भाग गए थे।

 

ये भी पढ़ें…

दिवाली से एक दिन पहले पति-पत्नी की मौत, 8 महीने पहले हुई थी शादी

दिवाली पर दर्दनाक खबर: 6 टुकड़ों में जमीन के अंदर दफना मिला ब्यूटीशियन का शव