सार
राजस्थान के अजमेर में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जो अस्पताल में जिदंगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।
अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले में पुष्कर से लौट रहे पांच दोस्तों की कार अचानक हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार होने के कारण वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे कार में भयंकर विस्फोट हुआ। जिसके कारण तीन युवाओं की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो युवाओं को लोगों ने बचा लिया। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
3 की मौत 2 घायल
राजस्थान के अजमेर जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां तेज रफ्तार में दौड़ रही एक कार डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद कर में एक तेज धमाका हुआ और आग लगना शुरू हो गई। आसपास के लोगों ने कांच तोड़कर अंदर बैठे पांच लोगों को बाहर निकाल लेकिन तीन की मौत हो चुकी थी। वही दो का गंभीर हालत में इलाज जारी है।
डिवाइडर से टकराई कार
घटना अजमेर के लोहगढ़ रोड की है। वार्ड बॉय की नौकरी करने वाला कृष्णा अपने दोस्तों के साथ पुष्कर गया हुआ था। वापस लौटते वक्त उनकी कार तेज स्पीड में डिवाइडर से टकराई। यह टक्कर इतनी तेज थी कि कार टकराने के बाद उल्टी दिशा में घूम गई और उसमें आग लगना शुरू हो गई।
कांच तोड़कर घायलों को निकाला
इसी दौरान वहां पास में एक रेस्टोरेंट पर बैठे शंभू सिंह और दीपक मौके पर पहुंचे जिन्होंने कांच तोड़कर लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। मरने वालों में सोहेल खान, जय सांखला, शक्ति सिंह है। वही जो इस हादसे में घायल हुए हैं उनके नाम कृष्ण मुरारी और उमेश कुमार है। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसे का कारण क्या रहा। लेकिन प्रथम दृष्ट्या माना जा रहा है कि तेज स्पीड में टकराने के बाद कर का टायर फट गया और यह पूरा हादसा हुआ।
जलकर खाक हो गई कार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह हादसा इतना खतरनाक था कि कार के टकराने के बाद एक जोरदार धमाका हुआ और आज की करीब 15 से 20 फीट ऊंची लपटें उठना शुरू हो गई। घटना में कार भी पूरी तरह जल गई।