Weather Alert: राजस्थान में आसमान से बरस रही तबाही, बांसवाड़ा-डूंगरपुर डूबे बारिश में! 11 जिलों में अलर्ट, नदियों का बढ़ता जलस्तर बना खतरा… क्या ये बारिश राहत लाएगी या संकट गहराएगा? जानिए ताज़ा हालात!
Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान में मानसून एक बार फिर पूरी रफ्तार पकड़ चुका है। आसमान से झमाझम बारिश का सिलसिला गुरुवार को कई जिलों में देखने को मिला, जिससे नदी-नालों में उफान आ गया और सड़कें जलमग्न हो गईं। बांसवाड़ा, डूंगरपुर और झालावाड़ समेत कई इलाकों में हुई भारी वर्षा से जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक राज्य के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।
मानसून की वापसी से बिगड़े हालात
पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में बारिश की रफ्तार धीमी हो गई थी, लेकिन गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ली। बांसवाड़ा जिले में 5 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई, जबकि डूंगरपुर के वेजा क्षेत्र में करीब 90 मिमी पानी बरसा। झालावाड़, बूंदी और अलवर जिलों में भी झमाझम बारिश हुई। तेज बहाव के चलते गांवों के रास्ते बाधित हुए, खेतों में पानी भर गया और कई इलाकों में यातायात प्रभावित हो गया।
जयपुर समेत 11 जिलों में येलो अलर्ट
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, फिलहाल मानसून का सक्रिय दौर बना रहेगा। जयपुर, अजमेर, नागौर, पाली, अलवर और भरतपुर समेत 11 जिलों में शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 10 सितंबर तक औसत से अधिक वर्षा होने की संभावना है। वर्तमान में मानसूनी ट्रफ राजस्थान से होते हुए मध्य प्रदेश की ओर बढ़ रही है, जिससे अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
बारिश से तापमान में गिरावट और नमी में बढ़ोतरी
झमाझम बारिश के चलते राज्य के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जैसलमेर का अधिकतम तापमान 38.7°C रहा, जबकि सिरोही का न्यूनतम तापमान 20.4°C तक पहुंच गया। वहीं, हवा में नमी का स्तर 50 से 100 प्रतिशत के बीच रहा, जिससे मौसम में उमस का अहसास हुआ।
हादसों ने बढ़ाई चिंता
लगातार हो रही बारिश के बीच उदयपुर के सलूंबर में एक शिक्षक बाइक समेत नदी में बह गया, वहीं भीलवाड़ा में नदी में नहाने गईं दो सहेलियों की मौत हो गई। ये घटनाएं बारिश के खतरों की ओर इशारा करती हैं, जो आम लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी देती हैं।
किसानों के लिए वरदान बनी बरसात
जहां शहरी इलाकों में बारिश से परेशानी बढ़ी है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के लिए यह राहत लेकर आई है। खरीफ फसलों को पर्याप्त पानी मिल रहा है, जिससे अच्छी पैदावार और जलस्तर में सुधार की उम्मीद बढ़ गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले सप्ताह में भी राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा का दौर जारी रहेगा।
