सार
राजस्थान के नागौर जिले में एक युवक अवैध खनन का शिकार हो गया। वह देर रात ट्राली में सोया था, उसी दौरान किसी ने उसमें अवैध खनन करते हुए बजरी भर दी, इस कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
नागौर. राजस्थान के नागौर जिले में आज सवेरे बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर में से एक युवक की लाश मिली है। उसकी पहचान नागौर के मेडता इलाक में धनेरिया गांव में रहने वाले विक्रम के रूप में की गई है। 22 साल का विक्रम बीती रात घर से खाना खाकर निकला था। वह अवैध बजरी खनन के माफियाओं के पास काम करता था। बीती रात वह एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सो गया। देर रात उसी ट्रॉली को बजरी से ठसाठस भर दिया गया। आज सवेरे विक्रम की लाश मिली। दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
बजरी के ढेर में निकली लाश
मामले की जांच कर रही मेडता सिटी पुलिस ने बताया कि आज सवेरे सड़क पर पड़े बजरी के ढेर में से विक्रम का शव मिला है। दरअसल आज सवेरे इलाके से होकर गुजर रही बजरी से भरी ट्रॉली का टायर पंचर होने के कारण चालक ने बीच सड़क ही बजरी खाली कर दी और पंचर टायर को ही दौड़ा ले गया। बजरी के ढेर से विक्रम का शव मिला तो पुलिस को सूचना मिली।
ट्रॉली में सोने की संभावना
पुलिस ने बताया कि संभव है कि देर रात वह बजरी की ट्रॉली में सोया हो और उसके बाद उसके उपर ही बजरी भर दी गई हो। नागौर में लूणी नदी में अवैध खनन होता है और बजरी निकाली जाती है। सवेरा होने से पहले अवैध तरीके से बजरी सप्लाई भी की जाती है। लेकिन अवैध खनन के इस खेल में 22 साल के विक्रम की जान चली गई। परिवार का कहना है कि वह हर रात काम पर जाता था। सवेरे सात आठ बजे तक वापस लौट आता था। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को भी हिरासत में ले लिया है।