सार

राजस्थान के नीमकाथाना जिले में एक भाई ही अपनी बहन का किडनैपर बन गया। ये तो अच्छा हुआ कि जब वह बहन का किडनैप करने पहुंचा तो शादी में आए लोग एक्टिव हो गए।

नीमकाथाना. राजस्थान के नीमकाथाना जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक चचेरा भाई ही अपने दोस्तों के साथ दुल्हन बनी अपनी बहन का किडनैप करने के लिए आया, लेकिन जब वह किडनैप करने वाला था तो अन्य लोगों ने दुल्हन को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद चचेरे भाई ने कन्यादान के रुपए और ज्वेलरी से भरा बैग चुरा लिया। हालांकि इस दौरान उसके साथ आए दो बदमाशों को वहां आए लोगों ने पीट-पीट कर बेहोश कर दिया।

कन्यादान के रुपए और ज्वेलरी छीने

पूरा मामला नीमकाथाना की सिरोही इलाके के मंडावली ढाणी का है। यहां कुलडाराम की बेटी की शादी के कार्यक्रम चल रहे थे। इसी दौरान स्टेज का प्रोग्राम हो चुका था और दूल्हा-दुल्हन खाना खाने के लिए बैठे हुए थे। और इसी बीच बदमाश वहां आए जिन्होंने कन्यादान के रुपए और ज्वेलरी से भरा बैग छीन लिया।

दो बदमाशों की हुई पिटाई

जब बदमाश दुल्हन की तरफ भागे तो घर वालों ने दुल्हन को कमरे में बंद कर लिया इसके बाद बदमाशों की एक गाड़ी और आई। जिन्होंने कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की। लेकिन दो बदमाश गोकुल और रामचरण को वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट कर बेहोश कर दिया।

यह भी पढ़ें: दुल्हन को गोद में उठाया तो बिगड़ गया मामला, बगैर शादी घर लौटा दूल्हा

खाने की बात पर नाराज था विकास

दुल्हन का चचेरा भाई विकास और चार साथी वहां से फरार होने में कामयाब रहे। जो बैग विकास लेकर गया उसमें ढाई लाख रुपए थे। जानकारी में सामने आया है कि शादी से 3 दिन पहले विकास ने दुल्हन और परिवार के बाकी लोगों को खाने पर बुलाया था। लेकिन बाकी रिश्तेदारों को बुलाना बाकी रह गया। इसके बाद वही घर आया और लड़की के पिता को कहा कि रिश्तेदार खाना खाने क्यों नहीं आए। दरअसल पड़ोस की एक महिला ने भी दुल्हन और उसके परिवार को खाने के लिए बुलाया था ऐसे में भतीजा विकास नाराज था। उसने परिवार के लोगों को धमकी भी दी थी।

यह भी पढ़ें: नोएडा की बिल्डिंग की 18वीं मंजिल से गिरकर 12वीं कक्षा के छात्र की मौत, जानें पूरा मामला