सार
चुरू में दर्दनाक हत्याकांड का फैसला: 8 साल की बच्ची की गवाही से कोर्ट ने हत्या के दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। चोरी के दौरान की गई थी मां और दादी की निर्मम हत्या।
चुरू। राजस्थान के चुरू जिले में कोर्ट ने हत्या के दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस मामले में 8 साल की छोटी बच्ची की गवाही को मुख्य आधार बना पुलिस ने कोर्ट में केस फाइल किया और अब इस मामले में सिर्फ 3 साल में ही कोर्ट ने सजा सुना दी । मामला बहुत ही वीभत्स और दर्दनाक था ।
चाची और दादी की दो युवकों ने की थी घर में घुसकर हत्या
दरअसल चुरू जिले में रहने वाली यासमीन और उसकी बहू रईसा को अक्टूबर 2021 में मार डाला गया था। दोनों के पति विदेश में काम करने गए थे । रईसा और उसके बच्चे एवं उसकी सास घर में रह रहे थे। देर रात नजदीक ही रहने वाले शाहरुख और राशिद घर में घुसे ।
चोरी की नियत से घुसे, पकड़े जाने के डर से मार डाला
उन्हें लगा दोनों मर्द विदेश में काम कर रहे हैं, घर में चोरी करना आसान रहेगा। घर में हाथ साफ करने के दौरान रईसा जाग गई और उसने शोर मचाया । पकड़े जाने के डर से रशीद और शाहरुख ने रईसा की हत्या कर दी। सास यासमीन को पता चला तो उसे भी काट डाला गया। 8 साल की बच्ची मां को बचाने के लिए हत्यारों के हाथ जोड़ती रही लेकिन वह नहीं माने । हालत यह हो गई थी कि बेड से लेकर फर्श तक खून ही खून फैल गया था। बाद में दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए थे ।
बेटी समेत 25 गवाहों की गवाही के बाद कोर्ट ने दी सजा
पुलिस मौके पर पहुंची तो बेटी ने मां और दादी की हत्या के बारे में बताया । मासूम बच्ची से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने कुछ दिन में रशीद और शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया । इस मामले में करीब 25 से ज्यादा गवाहों ने गवाही दी और पुलिस ने हत्यारों के खिलाफ काफी सबूत जमा किए। अब कोर्ट ने दोनों हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है । सबसे बड़ी बात यह है कि चोरी करने घर में घुसे रशीद को रईसा जानती थी। वह दूर के रिश्ते में उसकी चाची लगती थी । उसे लगा कि अगर चाची को छोड़ दिया तो वह उन्हें फंसा देगी । पुलिस ने कहा परिवार सामान्य स्तर का था , वहां चोरी करने के लिए ज्यादा सामान नहीं था।
ये भी पढ़ें…
ढाई साल पहले युवती से दोस्ती, शादी हुई तो दोस्त रात में कर गया चौंकाने वाला कांड
राजस्थान में बांग्लादेशी बस्तियों पर सर्जिकल स्ट्राइक,जयपुर पुलिस का बड़ा खुलासा