सार

राजस्थान में भीषण स्कूल बस हादसा हो गया है। स्कूल के बच्चों से भरी एक बस सीधे ट्रेलर में जा घुसी, जिसके कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई बच्चे घायल हैं।

पाली. राजस्थान में गुरुवार अलसुबह एक भीषण स्कूल बस हादसा हो गया है। जिसमें अभी तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। जिनका इलाज चल रहा है। ये बस गुजरात से स्कूल टूर पर निकली थी। जिसमें करीब 52 बच्चे और स्कूल स्टॉफ भी था। ये बस राजस्थान के पाली जिले में एक ट्रेलर में जा घुसी।

आगे से चकनाचूर हो गई बस

स्कूल बस हादसा राजस्थान के पाली जिले में सुमेरपुर थाना क्षेत्र में हुआ है। स्कूल के बच्चों से भरी बस इतनी तेज रफ्तार में थी कि ट्रेलर में घुसने के बाद ट्रेलर का पिछला और बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया है। इस बस में स्कूल के बच्चे, शिक्षक और अन्य स्टॉफ मिलाकर कुल 52 लोग शामिल थे। जिसमें से 2 की मौत बताई जा रही है। वहीं 12 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई थी। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस भी कम पड़ गई थी। ऐसे में जैसे तैसे घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

गुजरात से आ रही थी बस

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि गुजरात के मेहसाणा में स्थित स्कूल के बच्चे टूर पर राजस्थान आए थे। वे जैसलमेर और जोधपुर की विजिट पर थे। गुरुवार सुबह पाली से गुजरने के दौरान हादसा हुआ। पाली से गुजरने के दौरान वे जोधपुर की ओर जा रहे थे। जब हाइवे से गुजर रहे थे तो बस अचानक आगे चल रहे डामर के ट्रेलर में जा घुसी। संभव है कि बस चालक को नींद की झपकी आई या फिर ट्रेलर चालक ने ब्रेक लगाए हों। इसकी जांच की जा रही है।

मच गई चीख पुकार

लेकिन इस हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। जब तक मदद मिल पाती तब तक मेहसाणा निवासी साठ वर्षीय प्रकाश कुमार की मौत हो चुकी थी। कुछ देर के बाद ही पैंतीस साल के विपुल चौधरी ने भी दम तोड़ दिया। दोनो स्कूल स्टाफ थे। हादसे में बारह लोग घायल हुए। जिनमें से सात बच्चे भी शामिल हैं। इनमें से छह की हालत बेहद ही गंभीर है। सभी को पाली के शिवगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुजरात में शिक्षकों को और परिजनों को सूचना दी जा रही है। हालात इतने खराब हो गए कि एंबुलेंस कम पड़ गई। लोग निजी वाहनों में घायलों को अस्पताल लेकर दौड़े। अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल है। आसपास के अस्पतालों से स्टाफ बुलाया गया है।