Rajasthan Police Big Action :राजस्थान पुलिस को बडी़ सफलता मिली है। एक साथ 11 मोस्ट वांटेड क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है। साथ में भारी संख्या में हथियार भी बरामद किए हैं। इन अपराधियों पर प्रशासन ने हजारों रुपए का इनाम रखा था।
Rajasthan Most Wanted Criminals Arrested : राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और हनुमानगढ़ पुलिस ने एक बड़ी संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए हथियारों की तस्करी में लिप्त 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 20 हजार रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी पवन कुमार भी शामिल है। पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से 6 अवैध देसी पिस्टल और 3 कारतूस बरामद किए हैं।
ADG दिनेश एम.एन ने लीड किया ऑपरेशन
इस ऑपरेशन का नेतृत्व एडीजी दिनेश एम.एन. के निर्देश पर किया गया, जिसमें संगठित अपराध और अवैध हथियार तस्करों पर शिकंजा कसना मुख्य उद्देश्य रहा। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में और पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें-भरतपुर का डरावना मंजर: रक्षाबंधन पर भाई के घर आई थी बहन, एक सांप ने उजाड़ दिया घर
कौन हैं राजस्थान के ये 11 मोस्ट वांटेड क्रिमिनल
गिरफ्तार इनामी बदमाश पवन कुमार, निवासी मोहनमगरिया, पर हत्या के प्रयास, डकैती, दंगा और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आरोपों में 18 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और हनुमानगढ़ पुलिस ने उस पर 20 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। गिरफ्तार अन्य आरोपियों में मूसे खान, सतवीर, अमनदीप सिंह उर्फ राजा, असलम, सुरेन्द्र उर्फ टोनी, जगतार उर्फ काला, वेदप्रकाश उर्फ वेदू, अल्लादिता और संदीप जैसे नाम शामिल हैं, जो अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी हैं और हथियार तस्करी में सक्रिय थे।
हनुमानगढ़ के कांस्टेबल का ऑपरेशन में बड़ा रोल
- इस पूरे ऑपरेशन की शुरुआत हनुमानगढ़ के कांस्टेबल सुरेश कुमार द्वारा दी गई गुप्त सूचना से हुई। इसके बाद AGTF और हनुमानगढ़ पुलिस की टीमों ने मिलकर विभिन्न इलाकों में दबिश देकर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
- इस कार्रवाई में एएसआई शंकर दयाल शर्मा, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, कमल सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार, रतिराम, सुरेन्द्र और चालक सुरेश कुमार का अहम योगदान रहा। वहीं हनुमानगढ़ की डीएसटी टीम—निरीक्षक हनुमानाराम, उपनिरीक्षक लालबहादुर और अन्य सदस्यों ने भी ऑपरेशन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- इससे पहले AGTF टीम ने प्रतापगढ़ जिले में भी पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें 14 हथियार और 1860 कारतूस बरामद किए गए थे। अब हनुमानगढ़ में हुई यह ताजा कार्रवाई राज्य में अवैध हथियारों के नेटवर्क पर बड़ी चोट मानी जा रही है।
