Rajasthan Police Final Result 2025 : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in के अलावा भी देख सकते हैं। वह भी बड़ी आसानी से करें चेक?
Rajasthan Police Final Result 2025 : राजस्थान पुलिस विभाग ने कांस्टेबल परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। एग्जाम देने वाले सभी उम्मीदवार अपना परिणाम डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं।
वेबसाइट के अलावा यहां देखें राजस्थान पुलिस का रिजल्ट
राजस्थान पुलिस का रिजल्ट जारी कर कमांडेंट केवल राम ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की सूची राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा कमांडेंट 12वीं बटालियन आरएसी (आईआर) विकासपुरी नई दिल्ली और रियर मुख्यालय देबारी उदयपुर के नोटिस बोर्ड पर भी अपना नाम देख सकते हैं।
स्टेप-1: अभ्यर्थी सबसे पहले राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
स्टेप-2 : अभ्यर्थी दूसरे नंबर पर विभाग की बेवासाइट पर क्लिक करें।
स्टेप-3 : अभ्यर्थी इसमें अपने जिले के परिणामों पर जाकर इसे ओपन करें।
स्टेप-4 : रिजल्ट ओपन होन के बाद उम्मीदवार रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करें।
राजस्थान पुलिस ने इन बटालियन के जारी किया रिजल्ट
बता दें कि राजस्थान पुलिस विभाग ने जयपुर, 9वीं बटालियन RAC, टोंक, महाराणा प्रताप बटालियन RAC प्रतापगढ़, कोटा ग्रामीण जिला, 7वीं बटालियन RAC, 12वीं बटालियन RAC, जिला कोटा शहर, 11वीं बटालियन RAC, दिल्ली, 3री बटालियन RAC बीकानेर, जिला डीग, 6वीं बटालियन RAC, बूंदी जिला, 2री बटालियन RAC कोटा, 5वीं बटालियन RAC, जयपुर, जोधपुर ग्रामीण जिले के अलावा चूरू जिले, 13वीं बटालियन, RAC (जेल सुरक्षा) के रिजल्ट जारी किए हैं।


