Rajasthan Rain Death Toll: राजस्थान में भीषण बारिश और बाढ़ के चलते मौत का आंकड़ा 93 तक पहुंच गया है। राज्य सरकार ने परिवारों को 4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है, राहत-बचाव के लिए SDRF, NDRF और सेना की टीमें लगातार काम कर रही हैं।
KNOW
Rajasthan Rain Update : राजस्थान में पिछले 48 घंटों से हो रही लगातार बारिश ने कई जिलों में हालात बिगाड़ दिए हैं। कई इलाकों में नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, मानसून सीजन की शुरुआत से अब तक 93 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से 46 लोग पानी में डूबने या बहने से, 24 लोग बिजली गिरने से और शेष अन्य हादसों में मारे गए हैं। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
जयपुर, अलवर, दौसा, नागौर में स्कूल बंद
लगातार बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सरकार ने 19 जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। जयपुर, अलवर, दौसा, नागौर और डीडवाना-कुचामन में दो दिन तक स्कूल बंद रहेंगे, जबकि टोंक जिले में स्थिति गंभीर होने पर 27 अगस्त तक अवकाश घोषित किया गया है।
पूरे राजस्थान में SDRF की 57 और NDRF की 7 टीमें तैनात
राज्यभर में SDRF की 57 और NDRF की 7 टीमें तैनात हैं। अब तक 792 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। निचले इलाकों से लोगों को निकालने का काम लगातार जारी है। वहीं, माउंट आबू, नागौर, डेह और खींवसर जैसे इलाकों में भारी बारिश के चलते कई सड़कें बंद हो गई हैं और यातायात प्रभावित हुआ है।
यह भी पढ़ें-राजस्थान में बारिश के कहर की सबसे शानदार तस्वीर: सेना के जवान बने देवदूत
क्या है राजस्थान मौसम विभाग का अलर्ट
- मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आज सिरोही, राजसमंद और उदयपुर में ऑरेंज अलर्ट है, जबकि 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को नागौर में 173 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो इस सीजन का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
- विशेषज्ञों का कहना है कि यदि बारिश का यह दौर यूं ही जारी रहा तो राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति और गंभीर हो सकती है। सरकार ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- राजस्थान में फटे बादल: 20 जिलों के स्कूल बंद, सेना की हुई तैनाती...खतरनाक अलर्ट
राजस्थान में अब तक इस सीजन में कितनी हुई बारिश?
राजस्थान में अब तक 522 . 1 एमएम बारिश हुई है। यह औसत बारिश से 51 फ़ीसदी ज़्यादा है। मौसम विभाग के अनुसार अब तक राजस्थान में 345.6 एमएम बारिश होनी थी, लेकिन उससे कहीं ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के सवाई माधोपुर , अजमेर, भीलवाड़ा , टोंक, जयपुर और अलवर शहर में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। इन शहरों में औसत से दो गुना से भी ज्यादा बादल बरस चुके हैं और अभी भी 27 अगस्त तक इन शहरों में ऑरेंज एवं रेड अलर्ट जारी है।
