सार
देश के अलग-अलग हिस्सों से सड़क हादसे की खबरें आती रहती है। इसी बीच राजस्थान से भी दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।
राजस्थान में सड़क हादसा। राजस्थान के झालावाड़ जिले में शनिवार (20 अप्रैल) की देर रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ। हादसे में विवाह समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे नौ लोगों की मौत हो गई। घटना के वक्त सामने पीड़ितों की कार सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई।पुलिस ने बताया कि हादसे की चपेट में आए लोग एक विवाह समारोह में भाग लेकर भोपाल के डूंगरी गांव से लौट रहे थे। इस दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों की उम्र 16 से 30 साल के बीच में थी।
एकलेरा पुलिस थाना प्रभारी संदीप विशोनी ने बताया कि मरने वालों में 16 वर्षीय रोहित, 22 वर्षीय सोनू और 24 वर्षीय दीपक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ये तीनों भाई थे।उन्होंने कहा कि अन्य मृतकों की पहचान 24 वर्षीय अशोक, 33 वर्षीय हेमराज, 25 वर्षीय रविशंकर और 20 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। मरने वाले सारे लोग झालावाड़ के एकलेरा गांव में बागरी मोहल्ले के रहने वाले थे। थाना प्रभारी ने बताया कि 22 वर्षीय रोहित और 20 वर्षीय रामकिशन की भी इस हादसे में मौत हो गई, जो झालावाड़ के खानपुर इलाके और बारां जिले के हरनावदा के रहने वाले थे।
रिश्तेदारों ने दी घटना से जुड़ी जानकारी
पुलिस थाना प्रभारी संदीप विशोनी ने बताया कि 18 वर्षीय मनीष बागरी की हालत गंभीर है और उसका अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस उपाधीक्षक हेमंत गौतम ने बताया कि हादसे में कार पूरी तरह से बर्बाद हो गई।हादसे की चपेट में आए लोगों के रिश्तेदार गोपाल बागरी ने बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे तीन कारों और दो पिकअप गाड़ियों में करीब 35-40 बाराती डूंगरी से निकले थे। उन्होंने कहा कि रास्ते में वे भोपाल रोड पर स्थित खिमची गांव में चाय पीने के लिए रुक गए लेकिन अन्य कार आगे बढ़ गई।
गोपाल बागरी ने बताया कि लगभग 10 मिनट बाद उन्होंने अपनी यात्रा फिर से शुरू की और कुछ मिनट की यात्रा के बाद लगभग सवा दो बजे उन्हें पचोला गांव के पास एक कार क्षतिग्रस्त अवस्था में एक ट्रक में फंसी हुई मिली। गंभीर रूप से घायल लोगों को बाहर निकालने के लिए बचावकर्मियों को कार का पिछला दरवाजा तोड़ना पड़ा। दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार पांच लोगों को एक निजी अस्पताल और चार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: रूला गई ये दोस्ती...एक साथ मिली तीन दोस्तों की लाशें, तीनों राजस्थान के बड़े कारोबारी थे