सार

राजस्थान में हुई सब इंस्पेक्टर परीक्षा पेपरलीक मामले में राज्य की भजनलाल सरकार एक्शन ले रही है। एक-एक करके सभी नकल माफियाओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। अब इस मामले एक डीएसपी की भी गिरफ्तारी  हुई है। जिसने 10 लाख में पेपर खरीदा था।

जयपुर. राजस्थान में हुई सब इंस्पेक्टर परीक्षा पेपरलीक मामले में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एसओजी ने मामले में 40 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है। वही माना जा रहा है कि अभी इस मामले में कई और लोगों की भी गिरफ्तारियां हो सकती है।

नागौर DSP के बेटे ने नकल से हासिल की थी 22वीं रैंक

इस मामले में एसओजी ने करणपाल गोदारा को भी गिरफ्तार किया था। जिसने परीक्षा में 22वीं रैंक हासिल की थी। इसके पिता ओमप्रकाश गोदारा वर्तमान में नागौर में डीवाईएसपी पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। फिलहाल आज मामले में अब तक गिरफ्तार हो चुके आरोपियों को पेश किया जाएगा और इसके बाद आगे की जांच की जाएगी।

डीएसपी के बेटे ने 10 पेपर खरीदा था

आपको बता दे कि पेपरलीक जयपुर के ही शांति नगर स्थित रविंद्र बल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हुए। पेपर लीक करने के लिए एक आरोपी स्ट्रांग रूम में पेपर आने से पहले ही बैठ गया था। और जब पेपर वहां आया तो फोटो खींचकर उसे वायरल किया गया। बताया जा रहा है डीएसपी के बेटे ने भी 10 से 12 लाख रुपए में यह पेपर खरीदा था

सब इंस्पेक्टर परीक्षा टॉपर भी हो चुका है गिरफ्तार

वहीं एक चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ है की परीक्षा में टॉप करने के बाद नरेश कई कोचिंग द्वारा आयोजित सेमिनार में भी जाता था और फिर वहां मोटिवेशनल स्पीच भी देता था। अब सोशल मीडिया पर उसके भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें-राजस्थान की MBBS महिला सरपंच ने ऐसा क्या कांड किया, तुरंत हुईं सस्पेंड