सार
राजस्थान के टोंक जिले में बदमाशों द्वारा तीन युवकों पर फायरिंग की गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। शव को 45 किलोमीटर दूर छोड़ दिया गया। पुलिस ने मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
टोंक। राजस्थान के टोंक जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बदमाशों द्वारा तीन युवकों पर फायरिंग की गई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जिसकी लाश को बदमाशों ने गाड़ी में डाल लिया और घटनास्थल से करीब 45 किलोमीटर दूर सुनसान इलाके में छोड़कर चले गए। घटना में अन्य एक युवक के भी कंधे से लगकर गोली निकल गई। हालांकि अभी तक बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया है।
45 किमी. दूर ले जाकर फेंकी लाश
मामला देवली क्षेत्र का है। थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि हमें सूचना मिली कि तीन युवकों पर फायरिंग हुई है। इनमें से एक युवक की लाश 45 किलोमीटर दूर मेहंदवास इलाके में मिली। इसकी लाश को बदमाश अपने साथ गाड़ी में डालकर ले गए। सबसे पहले बदमाशों के द्वारा संतोष नाम के युवक पर फायरिंग की। जिसके कंधे से गोली लगकर निकल गई। इसके बाद गाड़ी चला रहे कमल को गोली मार दी गई। नहीं एक अन्य युवक वीरू पर भी गोली चलाई गई लेकिन वह बच गया।
मौके से पुलिस को मिली पिस्तौल
मामले में पुलिस का कहना है कि मौके से एक पिस्तौल बरामद कर ली गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए केवल टोंक ही नहीं बल्कि आसपास के अन्य जिलों में भी टीम में लगातार सर्च कर रही है। प्रदेश में जगह-जगह नाकाबंदी भी करवाई गई है।
घटना का कारण नहीं हो पाया स्पष्ट
अभी तक इस पूरी घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है। लेकिन घटना में घायल संतोष का कहना है कि उसकी पंजाब के कुछ लोगों से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। उन्हीं लोगों ने देवली क्षेत्र में एक होटल किराए पर दिलवाने की बात कही। होटल के सिलसिले में ही वह सब मिले।
पंजाब से आए थे तीनों लड़के
जैसे ही संतोष और उसके दोनों साथियों ने पंजाब से आए तीनों लड़कों को अपने साथ बैठाया तो उन लोगों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। बदमाशों ने पहले तो कमल को गोली मारी। इसके बाद उसे बंधक बनाकर गाड़ी में अपने साथ ले गए थे। फिलहाल मामले में पुलिस का मानना है कि लूट के इरादे से इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया है।
ये भी पढ़ें…
'चिल्लाते हुए भागे लोग, हम जागे और नीचे कूद गए-चाहकर भी दूसराें को नहीं बचा पाए'
जयपुर हादसा: कोई ट्रक में जला तो किसी के लिए कार बनी चिता, Photos