सार

राजस्थान में चुनावी साल है। हालांकि अभी विधासनभा चुनाव होने में वक्त है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर हमला करना तेज कर दिया है। सोमवार को प्रदेश की विधानसभा में कुछ ऐसा ही सियासी ड्रामा देखने को मिला। जहां माननीय सारी मर्यादा भूल गए।

जयपुर. 9 दिन के बाद राजस्थान विधानसभा फिर से शुरू हुई। सोमवार पहले दिन जमकर हंगामा हुआ, मुद्दा था वीरांगना । उसके बाद आज दूसरे दिन सुबह से ही हंगामा शुरू हो गया ,मुद्दा था आतंकी। दरअसल कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कल अपनी एक बयान में यह कहा था कि आपस की गुटबाजी खत्म करो, पहले बीजेपी और मोदी को साफ करो । यह बयान रंधावा ने कांग्रेसी नेताओं को दिया था । लेकिन कल दिया गया यह बयान तय कर गया था कि आज विधानसभा में फिर से हंगामा होगा, विधानसभा शुरू हुई और आज हंगामे का दिन भाजपा के नाम रहा ।

विधानसभा में माननीय भूले सारी मर्यादा

भारतीय जनता पार्टी के एमएलए मदन दिलावर ने कहा कि हमारे किरोड़ी लाल आतंकी नहीं है। कांग्रेस के रंधावा आतंकी है । इस पर कांग्रेस ने हंगामा कर दिया। भाजपा के विधायकों ने कहा कि आप लोग प्रधानमंत्री की हत्या को प्लानिंग कर रहे हैं। इस कथन के बाद कांग्रेस और बीजेपी नेताओं ने जमकर एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी की। नतीजा यह रहा कि भाजपा ने वॉकआउट कर दिया और सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई ।

बीजेपी ने क्यों कहा-कांग्रेस पीएम की हत्या की कर रही प्लानिंग

भाजपा विधायक मदन दिलावर और अन्य भाजपा सदस्यों की ओर से हंगामा करने के बाद कांग्रेस के सदस्यों ने भी अपना पक्ष रखना चाहा। शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने कहा कि प्रदेश प्रभारी रंधावा ने ऐसा कुछ नहीं कहा जिसे लेकर भाजपा हॆगामा कर रही है । उन्होंने प्रधानमंत्री को हराने की बात कही है ना कि मारने की, इसलिए बेवजह मुद्दा ना बनाएं और सदन की कार्रवाई चलने दे। लेकिन सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी गई।