राजस्थान में मानसून की विदाई से पहले फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी के डिप्रेशन के असर से प्रदेश में बादल छाए हुए हैं। जानें किन जिलों में होगी बारिश।

Rajasthan Rain Alert Today: राजस्थान में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। आसमान में काले बादल छा गए हैं और हल्की से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को भी जयपुर सहित कई जिलों में बारिश हुई, जिसके बाद सोमवार को भी मौसम के करवट लेने की संभावना जताई गई है।

किन 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ?

मौसम केंद्र जयपुर की रिपोर्ट के अनुसार, आज सोमवार 29 सितंबर को राजस्थान के कुल 20 जिलों में बारिश की संभावना है। इनमें से पूर्वी राजस्थान के 18 और पश्चिमी राजस्थान के 2 जिले शामिल हैं। जिन जिलों में बारिश का अलर्ट है-बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूंबर, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालौर और पाली।

आखिर क्यों हो रही है मानसून के बाद भी बारिश?

आमतौर पर सितंबर के आखिरी हफ्ते तक मानसून विदा हो जाता है, लेकिन इस बार बारिश का दौर जारी है। इसकी बड़ी वजह है-बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन (सिस्टम)

पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि यह डिप्रेशन ओडिशा और आंध्र प्रदेश होते हुए महाराष्ट्र की ओर बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में यह सिस्टम गुजरात होते हुए अरब सागर की ओर जाएगा। इसका असर राजस्थान सहित कई राज्यों पर 2 अक्टूबर तक रहेगा।

रविवार को किन-किन जिलों में हुई बारिश?

रविवार को जयपुर सहित कई हिस्सों में दिन के समय धूप खिली, लेकिन इसी बीच बादलों की आवाजाही और बारिश का सिलसिला शुरू हो गया।

  • चित्तौड़गढ़ (निंबाहेड़ा) में सबसे ज्यादा 18 मिमी बारिश दर्ज हुई।
  • बांसवाड़ा (सलोपत) में 8 मिमी,
  • जालोर (भीनमाल) में 7 मिमी,
  • प्रतापगढ़ (अरनोद) में 6 मिमी,
  • सिरोही, झालावाड़ और बड़ी सादड़ी में 4 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई।

पश्चिमी राजस्थान में क्यों बढ़ रही गर्मी?

  • जहां एक ओर पूर्वी राजस्थान के जिलों में बारिश हो रही है, वहीं पश्चिमी राजस्थान में धूप और गर्मी बढ़ गई है।
  • जैसलमेर और बाड़मेर में तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
  • बीकानेर का तापमान 39 डिग्री,
  • जोधपुर में 37.6 डिग्री,
  • जयपुर में 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मानसून विदाई के दौर में बारिश 

राजस्थान में मानसून के विदाई से पहले एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है और यह असर 2 अक्टूबर तक रह सकता है। ऐसे में जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, वहां के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।