सार

अधितकतर  राज्यों में गर्मियों की छुट्टी के चलते स्कूल बंद होने वाले हैं, लोग बच्चों के साथ समर वैकेशन का प्लान करने लगे हैं। लेकिन राजस्थान घूमने से पहले यह खबर पढ़ लीजिए। क्योंकि यहां के अधिकतर शहरों को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हुआ है।

जयपुर. अप्रैल महीने में करीब 15 दिनों तक मौसम शुष्क रहने के बाद एक बार फिर आंधी और बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मंगलवार को राजस्थान के रेतीले इलाकों बीकानेर नागौर जैसलमेर सहित आसपास के कई इलाकों में धूल भरी आंधी चली। वही आज एक बार फिर राजस्थान में ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा। राजस्थान में आज करीब एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश और आंधी चलने की संभावना है। राजस्थान में ऐसा मौसम अगले 2 दिनों तक बना रहेगा। हालांकि इससे तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिलेगी लेकिन यह राहत लंबी नहीं होगी 21 अप्रैल से राजस्थान में वापस मौसम शुष्क होगा।

मौसम विभाग का आंधी-बारिश और भीषण गर्मी का अलर्ट

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक उत्तर भारत में पहले तो 16 अप्रैल को एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ। जिसका असर कम था।लेकिन आज एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। जिसके असर से राजस्थान में बारिश की गतिविधियां शुरू होगी। वहीं पाकिस्तान से शुरू हुए एक लोकल चक्रवात ने राजस्थान में आंधी की संभावनाएं और बढ़ा दी है। शर्मा के मुताबिक राजस्थान में बारिश और आंधी के चलने के बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी।

इन जिलों में 50 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी गर्म हवाएं

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आज राजस्थान में अजमेर,अलवर,भरतपुर,दौसा,धौलपुर,जयपुर,झुंझुनू,करौली, सीकर,टोंक,बाड़मेर,बीकानेर,चूरू हनुमानगढ़, जैसलमेर,जोधपुर,नागौर और श्रीगंगानगर में बारिश और आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आज हवा भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। कुछ कुछ जिलों में कल भी बारिश की गतिविधियां और आंधी चलना जारी रहेगा।