rajasthan heavy rainfall alert : राजस्थान में मानसून समय से पहले आ गया है, जिससे 27 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर सहित कई शहरों में बारिश शुरू हो गई है, दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में मानसून सक्रिय है।
rajasthan weather today : जयपुर राजस्थान में इस बार मानसून ने दस्तक कुछ खास अंदाज़ में दी है। आमतौर पर 25 जून के आसपास आने वाला मानसून इस साल एक सप्ताह पहले ही प्रदेश में प्रवेश कर चुका है। बुधवार को मौसम विभाग ने मानसून के आगमन की आधिकारिक पुष्टि की और साथ ही 27 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया।
राजस्थन के इन 72 जिलों में होगी झमाझम बारिश
राज्य के दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में मानसून सक्रिय हो चुका है। उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, कोटा, बूंदी, बारां, प्रतापगढ़ और झालावाड़ समेत कुल 11 जिलों में बुधवार को बारिश हुई। जयपुर, भीलवाड़ा, सीकर और जालोर में भी रुक-रुककर हल्की बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने जयपुर, अजमेर, कोटा, दौसा, सवाई माधोपुर, नागौर, अलवर, सिरोही, करौली, टोंक, बाड़मेर और अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में आकाशीय बिजली, गरज-चमक के साथ बारिश और 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
बारिश के साथ 60 किमी/ घंटे हवाओं का भी अलर्ट
भरतपुर जिले और उसके आसपास के क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है, जहां मध्यम दर्जे की बारिश के साथ 60 किमी/घंटा तक की हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने लोगों को बिजली गिरने के दौरान खुले में न रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है।
बारिश के बाद भी इन जिलों में 43 डिग्री तापमान
गर्मी से मिली राहत, पश्चिमी राजस्थान में अभी भी तेज़ गर्मी दक्षिण और पूर्वी राजस्थान में हुई लगातार बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान सामान्य से 6 से 7 डिग्री नीचे चला गया है। हालांकि जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और फलोदी जैसे पश्चिमी जिलों में अभी भी पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ है। मौसम विभाग ने अगले 2–3 दिनों में मानसून के और विस्तार की संभावना जताई है। किसान वर्ग और प्रशासन को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
