सार

राजस्थान में अचानक बढ़ी ठंड ने टूरिस्टों की चिंता बढ़ा दी है। 27 दिसंबर से बारिश और ओले गिरने की संभावना के बीच, स्कूलों में 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है।

जयपुर, न्यू ईयर और क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए देश-विदेश से लाखों टूरिस्ट राजस्थान पहुंच चुके हैं। तो कई ने यहां आने के लिए होटल और टैक्सी बुक कर दिए हैं। लेकिन इसी बीच अब अचानक से राजस्थान में ठंड का कहर बढ़ गया है। पश्चिमी विभोक्ष का असर देखने को मिल रहा है, जिसके कारण जयपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

जानिए राजस्थान का मौसम

राजस्थान में करीब दो सप्ताह तक कोल्डवेव के चलते तापमान जमाव बिंदु से नीचे रहने के बाद अब प्रदेश कोहरे की चपेट में आ चुका है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज सुबह 10 बजे बाद भी कोहरा छाया हुआ है। अचानक से बढ़े सर्दी के मौसम ने टूरिस्टों को चिंता में डाल दिया है। हालांकि धूप तेज होने के साथ कोहरा भी कम होता जा रहा है।

कब बारिश और कब गिर सकते हैं ओले

अब प्रदेश में 25 और 26 दिसंबर को भी कोहरा रहने की संभावना जताई गई है। इस दौरान दोपहर के समय मौसम साफ रहेगा। लेकिन 27 दिसंबर से प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। बारिश होने के साथ ओले गिरने की भी संभावना है। प्रदेश में 27 से 29 दिसंबर तक बारिश और ओले गिर सकते हैं। जनवरी महीने में एक बार फिर प्रदेश में सर्दी का असर तेज होगा। कोल्ड वेव चलने से तापमान में गिरावट के बाद कड़ाके की सर्दी का एहसास होगा।

25 दिसंबर से 5 जनवरी तक राजस्थान में स्कूल बंद

बता दें कि अचानक से राजस्थान के मौसम में आए बदलाव के कारण शिक्षा विभाग ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश कर दिया है। शिक्षा विभाग ने जारी की एडवाइजरी में कहा कि अगर ठंड इससे ज्यादा पड़ी तो यह अवकाश और ज्यादा बढ़ाया जा सकता है।

बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़: मौसम का रुख बदला, कोहरा और गर्मी का डबल अटैक?