सार
उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के राजकुमार डॉ. लक्ष्यराज सिंह को लेकर बीजेपी कोई बड़ी जिम्मेदारी देने जा रही है। बताया जा रहा है कि इसलिए तो उदयपुर के सबसे बड़े नेता गुलाब चंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाया गया है। ताकि उनकी सीट खाली हो सके।
उदयपुर. गुलाब चंद कटारिया......। राजस्थान में भाजपा की राजनीति में बड़ा नाम, कभी नंबर एक रहे तो कभी नंबर दो। उनका कद इतना बड़ा था कि उनके सामने सीएम गहलोत को भी सोच समझकर बोलना पडता था, लेकिन अचानक उनको आलाकमान ने असम का राज्यपाल बना दिया। यह सब कुछ एक सामान्य प्रक्रिया की तरह लगता है लेकिन इसके पीछे अब बड़ा राज खुलकर सामने आ रहा है।
राजकुमार के हर वीडियों को लाखों लोग देखते हैं...
दरअसल उदयपुर जिले में उदयपुर के पूर्व राजपरिवार का हमेशा दबदबा रहा हैं। राज परिवार हर छोटे बड़े आयोजन में जनता के बीच जाता है । इसी राज परिवार के राजकुमार डॉ. लक्ष्यराज सिंह पिछले कुछ सप्ताह से हर सामाजिक आयोजन में काफी ज्यादा सक्रिय हैं। जनता उनको इतना पसंद करती है कि सोशल मीडिया पर डाला गया उनका हर वीडियो हजारों लाखों बार देखा और शेयर किया जाता है। पिछले दिनों उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा था कि राजनीति में आने की उनकी इच्छा है और वे इसके लिए जल्द ही प्रयास भी करेंगे।
कटारिया की जगह लक्ष्यराज ही अगला चेहरा
अब बात कटारिया की...। उदयपुर की राजनीति में पिछले करीब चालीस साल से भी ज्यादा समय से गुलाबचंद कटारिया सक्रिय रहे हैं। पार्टी ने कटारिया को ग्यारह बार टिकिट दिया और अधिकतर बार वे जीते भी हैं। वे आठ बार विधायक, दो बार सांसद और दो बार सरकार में गृह मंत्री रहे हैं। उनका भारी दबदबा है उदयपुर में। लेकिन अचानक उनको असम का राज्यपाल बना दिया गया है। कटारिया के बाद अब वैसे तो उदयपुर में कई बड़े नाम है उनकी जगह लेने के लिए.... लेकिन पार्टी राजकुमार लक्ष्यराज सिंह से भी इसे लेकर संपर्क कर सकती है। हांलाकि अंदरखाने जो चल रहा है वह अभी तक बाहर नहीं आया है। लेकिन चर्चा जोरों पर है कि लक्ष्यराज ही अगला चेहरा हो सकते हैं।