- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान में मिनी कपल की ये शानदार शादीः जहां दूल्हा 3.9 फीट का तो दुल्हन 3.7 फीट की, मिल रही ढेरों बधाइयां
राजस्थान में मिनी कपल की ये शानदार शादीः जहां दूल्हा 3.9 फीट का तो दुल्हन 3.7 फीट की, मिल रही ढेरों बधाइयां
राजसमंद. राजस्थान में अनोखी शादी हुई है। 26 जनवरी को संपन्न हुई शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और लोग मिनी कपल को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। यह शादी इसलिए स्पेशल है क्योंकि दूल्हे-दुल्हन की हाइट 3.9 फीट और 3.7 फीट है।
-1674976690692.jpg)
यह शादी राजसमंद के रहने वाले ऋषभ और जोधपुर की रहने वाली साक्षी के बीच हुई है। दरअसल ऋषभ की हाइट 3.9 फीट है। वह राजसमंद जिले के माणक नगर इलाके में रहते हैं।
परिवार में अन्य सभी लोग सामान्य हैं, लेकिन किसी कारणवश ऋषभ की हाइट कम रह गई। परिवार ऋषभ की शादी को लेकर चिंतित था। इसी दौरान किसी ने जोधपुर की साक्षी का रिश्ता बताया।
साक्षी 3.7 फीट की युवती है। वह बीकॉम ग्रैजुएट है और एमबीए डिग्री धारक है। उधर ऋषभ भी ग्रेजुएट है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
ऋषभ के परिवार के लोगों ने बताया कि जोधपुर में जाकर जब हमने शादी की तो परिवार ने शानदार खातिरदारी की। यह कभी नहीं लगा कि यह शादी सामान्य नहीं है।
शादी में तमाम रस्में पूरी की गई। वरमाला के दौरान लोग इतनी हूटिंग कर रहे थे मानो बेटा और बहू कोई सेलिब्रिटी हो। शादी में दूल्हा बने ऋषभ घोड़ी पर बैठकर अपनी दुल्हनिया लेने पहुंचे थे।
शादी के चर्चे जोधपुर से लेकर राजसमंद तक हुए और उसके बाद धीरे-धीरे पूरे राजस्थान में फैल गए। ऋषभ का कहना था कि उन्हें साक्षी के बारे में पता चला तो पहले तो उन्होंने शादी से इंकार कर दिया।
बाद में पता चला कि साक्षी का कद भी उनके कद की तुलना के हिसाब से ही है, तो ऋषभ ने शादी के लिए हां कर दी। अब यह मिनी कपल शादी के बाद होने वाले रिवाजों में व्यस्त है। दरअसल कपल अब हनीमून प्लान कर रहा है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।