rajsamand today news : राजसमंद में मोबाइल चार्जिंग के दौरान हुए विस्फोट से गैस सिलेंडर फट गया, जिससे एक बुजुर्ग महिला का घर पूरी तरह से नष्ट हो गया। महिला की जान तो बच गई, लेकिन उसकी सारी जमा पूंजी जलकर खाक हो गई।

राजसमंद. rajsamand today news : राजस्थान के राजसमंद जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां मोबाइल चार्जिंग के दौरान हुए विस्फोट ने एक बुजुर्ग महिला की पूरी जिंदगी की जमा पूंजी राख कर दी। कुंवारिया थाना क्षेत्र के माली खेड़ा गांव में शनिवार को यह हादसा हुआ।

ध्यान रहे…आप नहीं करें ऐसी गलती

जानकारी के अनुसार, गांव की एक बुजुर्ग महिला सुबह अपने मोबाइल को चार्जिंग में लगाकर खेतों में फसल को पानी देने चली गई थी। इसी दौरान मोबाइल की बैटरी अधिक गर्म होकर फट गई, जिससे पास रखे कपड़ों में आग लग गई। तेज गर्मी और हवा के कारण आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे घर को चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि मोबाइल ओवर चार्ज हो चुका था, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। इसलिए आप ऐसी गलती नहीं करें।

दीवारें गिर गईं-पूरा फर्नीचर जल गया…सब जलकर खाक

सबसे खतरनाक स्थिति तब बनी जब आग की लपटें पास में रखे घरेलू गैस सिलेंडर तक पहुंच गईं। तापमान बढ़ने पर सिलेंडर भी धमाके के साथ फट गया, जिससे घर की दीवारें गिर गईं और अंदर रखा फर्नीचर, बर्तन, कपड़े और जरूरी दस्तावेज सब जलकर खाक हो गए।

मौत के मुंह से बच आई महिला…

घटना के वक्त महिला खेत में होने के कारण बाल-बाल बच गई, लेकिन जब वो घर लौटी तो उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

मोबाइल चार्जिंग करते वक्त रखें सावधानी

फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मौके का मुआयना किया है। इस घटना ने मोबाइल चार्जिंग से जुड़ी सावधानियों की अहमियत एक बार फिर साबित कर दी है।