सार

दोनों परिवार की मर्जी से शादी हुई…लेकिन सुहागरात वाली नाइट में दुल्हन धमकी देते हुए दूल्हे से बोली-मैं तुमको पसंद नहीं करती हूं, पूरे परिवार को खत्म कर दूंगी। इसलिए मेरे साथ जबरदस्ती नहीं करना।

हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है । इस पूरे मामले में पुलिस की गंभीर लापरवाही भी कोर्ट के सामने बताई गई है। कोर्ट ने पुलिस को लाटर लगाते हुए इस पूरे मामले में गंभीरता से जांच करने के लिए देश दिए हैं । मामला हनुमानगढ़ जंक्शन थाना इलाके का है‌। थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले युवराज ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी करीब 2 साल पहले ज्योति नाम की लड़की से हुई थी। शादी दोनों परिवार की सहमति के बाद ही पूरे रीति रिवाज के साथ हुई थी। लेकिन उसके बावजूद भी ज्योति.... युवराज को पसंद नहीं करती थी । उसने शादी के अगले ही दिन युवराज को यह बता दिया था कि वह उसकी पसंद नहीं है । ज्योति ने यह भी कहा था कि वह ना तो युवराज को पसंद करती है ना ही उसके परिवार से उसका कोई ताल्लुक है।

दुल्हन की धमकी से खौफ में आ गया दूल्हे का पूरा परिवार

युवराज ने पुलिस को बताया कि कुछ महीनो तक सब कुछ सेटल करने की कई बार कोशिश की गई , लेकिन ज्योति हर बार विरोध करती । वह घर में मारपीट करने की कोशिश करती । सास के साथ धक्का मुक्की करने और पति पर हाथ उठाने का प्रयास करती थी। वह बिना बताए कई दिनों तक पीहर चली जाती थी। ससुराल लौटने बावजूद भी कोई काम नहीं करती थी। युवराज ने पुलिस को यह भी बताया कि ज्योति के पिता भंवर सिंह खुद को पुलिस में बताते थे और कहते थे कि अगर ज्योति को सही से नहीं रखा तो वह पूरे परिवार को जेल में डाल देगा। युवराज और उसका परिवार इस धमकी के बाद से डिप्रेशन में आ गया था।

सास को खाने में जहर मिलाकर खिला दिया

रिपोर्ट में युवराज ने यह बताया कि कुछ दिन पहले जब मारपीट और झगड़ा ज्यादा होने लगे तो उसने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। इसी कैमरे में एक दिन ज्योति का किचन का वीडियो सामने आया। जिसमें उसने पति और सास के खाने में कोई दवा या जहर मिलाई। इसे खाने के बाद सास और पति बेहोश हो गए । उन्हें अस्पताल में होश लेकिन सास इतनी बीमार हुई कि वह मानसिक रोगी हो गई । वहीं पति युवराज भी डिप्रेशन में चला गया और कई महीनो तक काम पर नहीं जा सका। इस बीच ज्योति दोनों बीमार लोगों को छोड़कर अपने पीहर चली गई।

पुलिस को अब इस शातिर दुल्हन की तलाश

इस घटनाक्रम के बाद अब हनुमानगढ़ जंक्शन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही कई अन्य गंभीर धाराएं भी लगाई है । यह रिपोर्ट ज्योति , उसके पिता भवर सिंह , मां लाजवंती और शादी करवाने वाले बिचौलिए रविंद्र सिंह के खिलाफ है