सार
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने रक्षाबंधन त्यौहार मनाने की तैयारियां शुरू कर दी है। ने पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत भारत के तमाम बड़े नेताओं को राखी भेजी हैं।
ग्रेटर नोएड (उत्तर प्रदेश). पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर लगातार चर्चा में बनी हुई है। उसने पूरी तरह से भारतीय संस्कृति को अपना लिया है। वह हर तीज-त्यौहार मना रही है। अब सीमा भाई-बहनों के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार को मनाने की तैयारियों में जुट गई है। उसने पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत भारत के तमाम बड़े नेताओं को राखी भेज दी है। अब देखना होगा कि उसे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तरफ से क्या तोहफा मिलता है।
वीडियो में सीमा हैदर ने सीएम योगी और पीएम मोदी से की एक विनती
दरअसल, सीमा हैदर ने अपना नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें सबसे पहले उसने सभी को जय श्रीराम कहा, इसके बाद राखी दिखाते हुए कह रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्याथ और RSS प्रमुख मोहन भागवत मेरे भाई हैं। इसलिए इस रक्षाबंधन पर मैंने अपने इन भाइयों को राखी भेजी हैं। कृप्या आप लोग मुझे अपनी छोटी बहन समझकर मेरी राखी स्वीकार करें। साथ ही रक्षाबंधन के दिन यह राखी अपनी कलाई पर बांध लीजिए...इसके अलावा सीमा ने कहा कि मैं अपने वकील एपी सिंह को भी राखी बांधाना चाहती हूं, वो मेरे बड़े भाई के समान हैं।
जानिए सीमा और सचिन की लव स्टोरी
पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन मीणा से मिलने आई थी। लेकिन अब वह यूपी के नोएडा में सचिन के साथ पत्नी बनकर रह रही है। सीमा और सचिन को साल 2019 में ऑनलाइन गेम पबजी खेलते हुए प्यार हुआ है। दोनों में पहले दोस्ती हुई और धीरे-धीरे बाद मोहब्बत जा पहुंची। सीमा हैदर शादीशुदा है और चार बच्चों की मां है, लेकिन सचिन की खातिर उसने अपने पति और देश पाकिस्तान को छोड़ दिया। 10 मार्च 2023 में दोनों पहली बार नेपाल में मिले। इसके बाद उन्होंने साथ रहने का वादा किया। फिर 13 मई को सीमा दुबई और नेपाल होते हुए बीना वीजा के भारत आ गई। तभी से लेकर अभी तक सीमा लगातार चर्चा में बनी हुई है, वो साथ में अपने चार बच्चों को भी लेकर आई है। उसके खिलाफ भारतीय सुरक्षा एजेंसिया जांच कर रही हैं, कहीं सीमा आईएसआई की एजेंट तो नहीं।
यह भी पढ़ें-सीमा हैदर ने सचिन के लिए रखा हरियाली तीज का व्रत, माथे पर बिंदी-मांग में सिंदूर