सार
अलवर के कठमूर से चुनाव प्रचार में निकले भाजपा प्रत्याशी रमेश कुमार खींची के समर्थक ने उनके स्वागत में हवाई फायरिंग कर दी। घटना का वीडियो वायरल हुआ तो चुनाव आयोग ने उनको नोटिस भेज दिया है।
जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को नामांकन वापसी का आज आखिरी दिन था। 25 नवंबर को चुनाव होना है। शाम तक यह तस्वीर साफ हो जाएगी कि राजस्थान में 2600 से ज्यादा प्रत्याशियों में से कितने प्रत्याशी वापस बैठ गए, लेकिन इस बीच अब कई शहरों से चुनाव की रोचक खबरें आ रही हैं। दरअसल प्रचार और समर्थन के के लिए किए जाने वाले दौरों में या तो नेताओं के बोल बिगड़ रहे हैं या उनके समर्थक कोई ना कोई अमर्यादित काम कर दे रहे हैं जिससे उनके नेताओं की मुश्किल बढ़ जा रही है। ताजा मामला अलवर के कठूमर विधानसभा सीट का है।
अलवर की कठमूर सीट से मैदान में हैं रमेश खींची
अलवर की कठूमर सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा के प्रत्याशी रमेश कुमार खींची को चुनाव आयोग ने नोटिस दे दिया। रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि रमेश कुमार खींची को नोटिस दिया गया है। उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। उधर, रमेश खींची ने कहा कि मैं अपने प्रचार पर गया था। इस दौरान किसी ने हवा में फायर किया है। मुझे इसके बारे में ठीक से जानकारी नहीं है।
पढ़ें अशोक गहलोत के चुनाव लड़ने पर क्यों मंडरा रहे संकट के बादल?
हवाई फायरिंग करने वाले शख्स की हुई पहचान
पुलिस अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। फायरिंग करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। उसका नाम अग्नि मीना है और वह समर्थकों के साथ ही था। अब उसे अरेस्ट करने के लिए पुलिस की टीम भेजी जा रही है।
नौक्षम चौधरी को भी मिला है नोटिस
उल्लेखनीय है इससे पहले कामां विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी नौक्षम चौधरी ने गोली चलाने और जूते के दम पर चुनाव लड़ने की बात कही थी। उसके बाद उन्हें भी चुनाव आयोग ने नोटिस भेज दिया था।