सार
राजस्थान कांग्रेस के सीनियर नेता रामेश्वर लाल डूडी की हेल्थ में लगातार सीरियस होती जा रही है। अब बड़ी अपडेट यह है कि डूडी को एयर एबुंलेंस के जरिए जयपुर से गुरुगाम भेजा गया है। उनका इलाज अब मेंदाता अस्पताल में शुरू किया गया है।
जयपुर. सीएम गहलोत के करीबी दिग्गज नेता रामेश्वर लाल डूडी की हेल्थ से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। डूडी की हैल्थ पहले से ज्यादा डाउन होती जा रही है। यही कारण है कि आज सवेरे उनको एयर एबुंलेंस के जरिए जयपुर से गुरुगाम भेजा गया है। उनका इलाज अब मेंदाता अस्पताल में शुरू किया गया है। इससे पहले जयपुर के एसएएमस अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं।
डूडी को लेकर सीएम गहलोत हैं भावुक
रामेश्वर लाल डूडी की हेल्थ को लेकर सीएम अशोक गहलोत इतने भावुक हैं कि वे कल रात जोधपुर अपने घर गए थे। जब उनको पता चला कि डूडी की हेल्थ डाउन होती जा रही है तो वह देर रात ही जयपुर से लौट आए और सीधे एसएमएस अस्पताल पहुंचे। वहां जाकर उन्होनें और डूडी के परिवार ने यह तय किया कि अब उन्हें मेंदाता अस्पताल भेजा जाएगा। आज सेवरे जयपुर के एसएमएस अस्पताल से लेकर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। महज सात से आठ मिनट में एंबुलेंस एयरपोर्ट पहुंची और वहां पर उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए मेंदाता ले जाया गया है। इस दौरान सीएम गहलोत समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
रामेश्वर लाल डूडी को आया था ब्रेन स्टोक अटैक
उल्लेखनीय है कि रामेश्वर लाल डूडी को जयपुर स्थित अपने घर पर ब्रेन स्टोक आया था। उसके तुंरत बाद उनको मानसरोवर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सीएम को इसका पता चला तो सीएम उस अस्पताल पहुंचे और वहां से डूडी को स्पेशल केयर में एसएमएस अस्पताल लाया गया। यहां लाकर उनका उपचार किया जा रहा था। लेकिन परिणाम नहीं आने पर अब उन्हें मेंदाता रेफर किया गया है। डूडी के लिए प्रदेश में कई जगह प्रार्थना सभाएं हो रही हैं।