सार
राजस्थान में हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता पर एक व्यक्ति से विवाद के बाद उसकी गाड़ी को आग लगाने का आरोप लगा है। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में कार को साइड देने की बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि वहां एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की गाड़ी को पेट्रोल डालकर जला डाला। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं मामले में अब पीड़ित ने पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया है।
आरएलपी के नेता पर लगाया आऱोप
पूरी घटना अजमेर के केकड़ी इलाके की है। बिजनेसमैन देवेंद्र सैनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि खुद को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का नेता बताने वाले खुशीराम चौधरी नाम के युवक ने पहले तो उसके साथ मारपीट की और फिर जान से मारने की धमकी दी।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा आऱोपी शख्स
मामला शांत होने के बाद देवेंद्र अपने घर पर आ गया लेकिन धमाके जब उठा तो उसने देखा कि उसकी गाड़ी को किसी ने आग लगा दिया है। इसके बाद जब उसने घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो उसमें देखा गया कि एक व्यक्ति पेट्रोल डालकर गाड़ी में आग लगाते हुए दिखाई दे रहा है।
पढ़ें राजस्थान का अजब-गजब केस: कांग्रेस नेता को बॉडी बिल्डर ने पीटा, कपड़े फाड़े...कार तोड़ी, फिर जमकर नाचा
साइड देने को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस को दी शिकायत में देवेंद्र सैनी ने बताया है कि आग लगने से उसकी गाड़ी को भारी नुकसान हुआ है। साथ ही उसको अब खुशीराम चौधरी से जान का खतरा भी है। देवेंद्र के मुताबिक उसके घर के करीब 50 मीटर पहले ही दोनों का गाड़ी के लिए साइड देने की बात को लेकर विवाद हुआ था लेकिन कुछ देर बात विवाद शांत भी हो गया था।
रात करीब 2 बजे गाड़ी में धमाका
देवेंद्र ने बताया कि रात को करीब 2:15 बजे एक जोरदार धमाका हुआ जब उन्होंने बाहर जाकर देखा तो गाड़ी जल रही थी। ऐसे में उन्होंने पहले तो अपने स्तर पर गाड़ी की आग को बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद अग्निशमन को भी इसकी सूचना दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
गाड़ी जलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल