सार

राजस्थान में राशन डीलरों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। इसकी वजह से राज्य भर में करोड़ों लोगों को खाने की काफी किल्लत हो जाएगी।

राजस्थान राशन डीलर। राजस्थान में आज से 1.07 करोड़ परिवारों को राशन का गेहूं नहीं मिलेगा, क्योंकि सभी राशन डीलर हड़ताल पर जा रहे हैं। ये फैसला राजस्थान राज्य राशन विक्रेता संघर्ष समिति के द्वारा लिया गया है। ऐसे में 4.46 करोड़ लोगों को फ्री गेहूं नहीं मिलेगा।

पिछले कई दिनों से राशन डीलर्स हर महीने मानदेय देने, बुजुर्ग और दिव्यांग उपभोक्ताओं को घर-घर राशन पहुंचाने के आदेश को वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर अधिकारियों को अवगत करवा रहे थे। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। संघर्ष समिति के महामंत्री अशोक ने बताया-"हमारी मांगों को सरकार द्वारा अनदेखा किया गया है। इसलिए हम आज से दुकान बंद करके हड़ताल पर जाएंगे।"

प्रदेश में करीब 26 हजार से ज्यादा राशन डीलर्स

बता दे कि प्रदेश में करीब 26 हजार से ज्यादा राशन डीलर्स है। इनमें से कई तो पहले ही अपनी पोस मिशन जिला रसद अधिकारी को सौंप चुके हैं। राशन विक्रेता ने कहा-"पिछले 5 महीने से सरकार द्वारा उनका मानदेय भी नहीं दिया गया है। ऐसे में मांग है कि उसे भी जल्द से जल्द दिया जाए।" बता दें कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत मौजूदा समय में 4.46 करोड़ लोगों के लिए गेहूं का कोटा निर्धारित है। उन्हें 1 किलो गेहूं में 90 पैसा कमीशन मिलता है। इस हिसाब से हर महीने तीन से चार तारीख के बीच हर व्यक्ति को 5 किलो गेहूं दिया जाता है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह हड़ताल लंबी चली तो इस महीने मिलने वाला गेहूं लाभार्थी परिवारों को नहीं मिलेगा। कल राजस्थान के झुझुनं जिले में राशन डीलरों ने रैली निकाली थी, जो  शहीद स्मारल पार्क से लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस तक गई थी, जिसमें उन्होंने 30 हजार महीना मानदेय देने की बात कही थी।

ये भी पढ़ें: राजस्थान: कांग्रेस राज के सरकारी टीचर्स के डॉक्यूमेंटस होगी जांच, जानें वजह